मुकेश खन्ना की मौत की अफवाहों के बीच उनकी बहन का निधन, बोले- पूरा हिल गया हूं

बॉलीवुड: 90 के दशक का सबसे पॉपुलर सीरियल शक्तिमान जिसके दीवाने बच्चों से लेकर बूढ़े भी थे. यही नहीं यह सीरियल इतना पॉपुलर था कि लोग इसको देखने के लिए अपना काम-धाम सब कुछ छोड़ दिया करते थे. वहीँ इन दिनों कुछ अफवाहें फ़ैल रहीं हैं कि शक्तिमान यानी मुकेश खन्ना का निधन हो गया है, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है. इस बात का खंडन करते हुए मुकेश खन्ना ने कहा, एक्टर ने बताया था कि वह बिल्कुल ठीक हैं. लेकिन इसके बाद भी दोबारा उनकी मौत की खबर उड़ने लगी. जिसके बाद उन्होंने वीडियो शेयर करके बताया कि उनकी बहन का निधन हो गया है.


मुकेश खन्ना ने बात को शेयर करते हुए, अपनी बहन की तस्वीर शेयर की और लिखा,’कल घंटो मैं मेरी मौत की झूठी खबर का सच बताने का संघर्ष करता रहा, लेकिन मुझे पता नहीं था कि एक भयंकर सच मेरे ऊपर मंडरा रहा है. आज मेरी इकलौती बड़ी बहन कमल कपूर का दिल्ली में निधन हो गया, उनके निधन से काफी मर्माहत हूं. हम सब परिवार सकते में आ गए हैं. 12 दिन में कोविड को हराने के बाद लंग्स के कंजेस्चन से वो हार गई। पता नहीं ऊपर वाला क्या हिसाब किताब कर रहा है. सचमुच मैं पहली बार जिंदगी में हिल गया हूं. अश्रुपूरित नमन, भावभीनी श्रद्धांजलि.’


Mukesh Khanna Who Played Shaktimaan Quash Rumors of His Death - New Delhi  Times - India's Only International Newspaper

सोशल मीडिया पर कई जगह मुकेश खन्ना के निधन की झूठी ख़बरें फैला रहे थे, जिसका खंडन खुद मुकेश खन्ना ने किया और एक वीडियो शेयर कर उसमें कहा, ‘मैं पूरी तरह से स्वस्थ हूं, पता नहीं कि किन लोगों ने ऐसी अफवाहें उड़ाई हैं. मैं बिल्कुल ठीक हूं और जब आप लोगों की दुआएं मेरे साथ हैं तो मुझे क्या हो सकता है. मेरे बारे में अफवाह फैला देते है. यही दिक्कत है सोशल मीडिया की. सभी का बहुत बहुत शुक्रिया मेरी इतनी चिंता करने के लिए. मुझे कई लोगों के फोन आ रहे हैं. आप सभी का शुक्रिया.’


Also Read: Ridhi Dogra ने हॉट बिकिनी में ढाया कहर, फैंस पूछ रहे वर्कआउट रूटीन


Also Read: PHOTOS: इन TV एक्ट्रेस के ट्रांसफॉर्मेशन को देख रह जाएंगे हैरान, Surbhi Chandna से लेकर ये एक्ट्रेस हैं शामिल


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )