कोरोना महामारी के इस दौर में पुलिस के जवान बड़ी मेहनत से लोगों की मदद में लगे हुए हैं। इस दौरान कई जगह पुलिसकर्मियों का अलग ही रूप सामने आया है। मामला देहरादून का है, जहां अपने ईनाम में मिली राशि को पुलिसकर्मियों ने रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के खाने पीने में खर्च कर दिया। इसके लिए पुलिसकर्मियों ने अपने अफसरों से पहले अनुमति ली, जिसके बाद खुद ही खाना बनाकर स्टेशन पर बंटवाया।
थानेदार ने लिया निर्णय
जानकारी के मुताबिक, हाल ही में देहरादून की जीआरपी पुलिस ने हाल ही में 16 साल से फरार चल रहे एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। जिसमे पुलिस टीम को इनाम के रूप में 10 हजार रुपए दिए गए। इस बीच थानेदार दिनेश कुमार ने अपने मातहतों से बात करने के बाद निर्णय लिया कि इनाम की रकम रेलवे स्टेशन पर आने वाले यात्रियों पर खर्च की जाएगी।
ऐसा फैसला उन्होंने इसलिए लिया क्योंकि कोरोना की वजह से सभी दुकानें बंद हैं। जिस वजह से यात्रियों को खाने पीने की काफी दिक्कत हो रही है। जिसके चलते अफसरों से अनुमति लेने के तुरंत बाद जीआरपी परिसर में खाना बनने लगा। थाने में तैनात महिला एवं पुरुष कर्मियों ने मिलकर यात्रियों के लिए खाना बनाया। पुलिसकर्मियों ने खुद ही खाने को बड़ी सफाई के साथ पैक किया।
लोग कर रहे सराहना
इसके बाद पुलिसकर्मी खाने के पैकेट लेकर अलग-अलग प्लेटफार्म पर पहुंचे। जिनके पास खाना नहीं था, उन यात्रियों को खाना और पानी उपलब्ध कराया। देहरादून के एसएसपी डॉ. योगेंद्र रावत और एसपी जीआरपी मनोज कत्याल ने मातहतों द्वारा किए गए प्रयास की सराहना की। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर पुलिसकर्मियों के इस कार्य की काफी चर्चा हो रही है।
Also read: मऊ: ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को SP ने बांटी Covid किट, कहा- अपने बचाव का भी रखें ध्यान
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )