जब SP सिटी ने सड़क पर लहराई पिस्टल, सोते पुलिसकर्मियों को जमकर लगाई फटकार, Video वायरल

अजय देवगन की गंगाजल फिल्म तो आप सबने ही देखी होगी। फिल्म में अजय वेश बदल कर पुलिस की कार्यशैली समझने के लिए फील्ड पर जाते हैं। कुछ ऐसा ही फिल्मी सीन भागलपुर में देखने को मिला। जहां एसपी सिटी वेश बदल कर सड़क पर पिस्टल लहराते दिखे। कई जगह उन्हें पुलिसकर्मी आराम करते दिखे तो उनकी जमकर क्लास भी लगाई गई। बड़ी बात ये है कि एसपी सिटी को सिविल ड्रेस में कोई पहचान न सका।


पुलिसकर्मियो की लगाई क्लास

जानकारी के मुताबिक, दोपहर बाद गार्ड के साथ सादे लिवास में भागलपुर के सिटी एसपी पूरण झा निरीक्षण पर निकले। कचहरी चौक पर जिस जगह पर जवान को तैनात किया गया था, वहां से ये गायब मिले। इन्होंने यह देख जवानों को खोजा, तो कुछ दूरी पर ये जवान आराम करते दिखे। यह देख सिटी एसपी बिफर गये। जवानों को बुला कर सवाल किया गया तो जवाब भी नहीं मिला।


जब अधिकारी ने कहा हम सिटी एसपी हैं, तो जवान की बोलती बंद हो गयी। वहीं आगे जाने पर पुलिस जवान को देख सिटी एसपी बिफर पड़े। क्योंकि वहां जवान वर्दी में थे, लेकिन स्टार और बैच गायब था। यह देख सिटी एसपी ने कहा की आप को वर्दी के लिए रुपया मिलता है, इसके बाद भी आप की वर्दी का यह हाल है।आप को पुलिस की वर्दी पहनने में भी शर्म आ रही है। इस पर जवान ने कहा की गलती हो गयी आगे से इसका ख्याल रखेंगे।



जब एसपी सिटी ने लहराई पिस्टल

इसके अलावा बीच बरारी थाना क्षेत्र के मायागंज मोहल्ला पहुंचने पर जब सिटी एएसपी ने मोहल्ले में हुड़दंग मचा रहे युवाओं को कोविड-19 के प्रोटोकॉल को समझाने का प्रयास किया तो कुछ युवा सिविल ड्रेस में पहुंचे आईपीएस पदाधिकारी के साथ दुर्व्यवहार करने की कोशिश करने लगे। इसके बाद पूरन झा को हाथ में पिस्टल निकाल कर लहरानी पड़ी।


Also read: मेरठ: ‘हैलो! SSP सर, मेरे घर कुछ खाने को नहीं है’, एक कॉल पर कप्तान ने घर पहुंचाया महीने भर का राशन


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )