बॉलीवुड: आमिर खान और अमिताभ बच्चन की फ्लॉप फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ रिलीज़ होने के पहले इस साल की सबसे सुपर- डूपर हिट फिल्म कही जा रही थी. लेकिन रिलीज़ के बाद कुछ दिनों में ही इस फिल्म की असलियत सामने आ गई. फिल्म दिवाली के मौके पर रिलीज़ होने के बावजूद भी फ्लॉप हो गई. इस फिल्म ने मात्र 150 करोड़ के आस-पास ही बिज़नेस किया। इसी के साथ जैसा कि पहले भी आमिर ने कहा था कि फिल्म के फ्लॉप होने की जिम्मेदारी वो लेते हैं. कुछ ऐसा इस बार भी हुआ है फिल्म के फ्लॉप होने की सारी जिम्मेदारी आमिर ने अपने सर ले ली है.
आमिर खान ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा,”मैं ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के साथ जनता की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा और मैं इसकी पूरी जिम्मेदारी लेता हूं. हमसे गलती हुई है लेकिन हमने पूरी कोशिश की पर कहीं वा कहीं हम गलत साबित हुए. हालांकि, कुछ लोगों को फिल्म पसंद भी आई है लेकिन ऐसे लोगों की संख्या कम ही है. उनका शुक्रिया अदा करना चाहता हूं.”
आमिर ने आगे कहा,”मेरी फिल्म देखने जो लोग आए थे मैं उनसे माफी मांगना चाहता हूं. मैं इस बार उनको उतना एंटरटेन नहीं कर पाया.हालांकि,मैंने इसके लिए पूरी कोशिश की थी. जो लोग इतनी उम्मीदों के साथ मेरी फिल्म देखने आए उन्हें मजा नहीं आया. मुझे इस बात का अफसोस है. मैं अपनी फिल्मों के बेहद करीब हूं और वो मेरे बच्चों जैसी होती हैं.”
Also Read: ‘तानाजी’ की शूटिंग के दौरान सैफ अली खान हुए बुरी तरह से घायल! जानिए पूरा मामला