बढ़ते कोरोना के संक्रमण में इस समय कई बॉलीवुड के सितारे आ चुके हैं। इसके साथ ही कई दिग्गज कलाकार क्वारंटीन में भी हैं। हाल ही में भोजपुरी अभिनेत्री मोनालिसा का कोविड (Covid-19) टेस्ट पॉजिटिव आया है, जिसके बाद उन्होंने फिर अपने कुछ फोटोज और एक वीडियो पोस्ट कर हर हाल में खुश रहने का मैसेज दिया है।बिग बॉस फेम मोनालिसा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। इसी के चलते उन्होंने अपने फैंस को खास मेसेज दिया है।
मोनालिसा की रिपोर्ट आई पॉजिटिव
जानकारी के मुताबिक, हाल ही में आलिया भट्ट, आमिर खान, कार्तिक आर्यन, रणबीर कपूर, परेश रावल सहित कई बॉलीवुड स्टार्स कोरोना वायरस की चपेट में आए हैं। सेलेब्स ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना दी और साथ ही अपना हाल भी बताया है। इसी क्रम में टीवी सीरियल ‘नमक इश्क का’ में निगेटिव रोल में नजर आने वालीं मोनालिसा की भी asymptomatic (पहली स्टेज) हैं, इसलिए चिंता की कोई बात नहीं है। फिलहाल उन्हें होम क्वारंटीन में रखा है और डॉक्टर्स की देखरेख में इलाज शुरू हो गया हैं।
https://www.instagram.com/reel/CNKNRi1FU6R/?igshid=g41b55vfla3r
पोस्ट किया वीडियो
हमेशा खुश रहने वाली मोनालिसा ने इसपर भी अपने फैंस को खुश रहने का मेसेज दिया है। मोनालिसा ने कुछ फोटोज और एक वीडियो पोस्ट कर हर हाल में खुश रहने का मैसेज दिया है। उन्होंने ‘खट्टा मीठा’ फिल्म के गाने ‘सजदे किए हैं लाखों’ पर एक छोटा सा वीडियो बनाया है, जिसमें वो अपनी हमेशा वाली मनमोहक स्माइल और मदेजार एक्सप्रेशन्स देते दिख रहीं है। साथ में कैप्शन में लिखा है.. Having Fun। पोस्ट पर यूजर्स उन्हें खुश रहने और जल्दी सही होने की सलाह दे रहे हैं।
Also Read: Shehnaaz Gill ने कनाडा की सड़कों पर जमकर लगाए ठुमके, तेजी से वायरल हो रहा VIDEO
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )