केले के पत्ते पहनकर राखी करेंगी शादी, लॉस एंजेलिस में लेंगी फेरे!

बॉलीवुड: इस समय फिल्म जगत में शादी का सीजन चल रहा है दीपिका, प्रियंका के बाद अब ड्रामा क्वीन राखी ने भी शादी करने का मन बना लिया है. राखी ने जब से शादी का ऐलान किया उनके फैन्स हैरान हैं. क्योंकि राखी के दूल्हे भी ड्रामा के मामले में उनसे एक भी कदम पीछे नहीं है. तस्वीर से तो आप पहचान ही गए होंगे. जी हां राखी दीपक कलाल से शादी करने वाली हैं.

 

राखी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी शादी का ऐलान किया. साथ ही ये बताया कि वह विदेश में ‘न्यूड शादी’ करने वाली हैं. ऐसी शादी का कारण दीपक ने ग्लोबल वॉर्मिंग को बताया. जब राखी ने कहा कि वह न्यूड कैसे शादी कर सकती हैं. तो उनके ‘होने वाले पति’ दीपक ने कहा, ‘तुम केले के पत्ते पहन लेना.’ शादी के बारे में ये अजब-गजब खुलासा करने के साथ ही उन्होंने बताया कि शादी लॉस एंजेलिस में होने वाली है.

 

Image result for rakhi sawant wedding

 

Image result for rakhi sawant wedding

 

अपनी पूरी प्रेस कॉन्फ्रेंस में राखी दीपक को अपने पति के तौर पर इंट्रोड्यूस करवाती रहीं. ऐसे में कहना काफी मुश्किल है कि राखी ड्रामा कर रही हैं. या वह वाकई दीपक से शादी रचाने वाली हैं. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में दीपक ने कहा कि जब वह राखी को टीवी पर देखते तो उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था कि राखी उनकी हमसफर बनेंगी.

 

दीपक और राखी के इंटरव्यूज़ और मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस शादी में करोड़ों रुपए खर्च होने वाले हैं. ये राखी ने खुद एक इंटरव्यू में बताया था. साफ है कि तैयारियां काफी लंबे समय से चल रही थीं. अब इन सबमें सच्चाई कितनी है. ये तो राखी सावंत ही जानें.

 

Also Read: सनी लियोनी का सेक्सी वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल, अपने देखा क्या?

 

वैसे अगर आप राखी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर नजर डालें तो पाएंगे कि उन्होंने दीपक के साथ तस्वीरें शेयर की हैं. इसके अलावा दीपक की तस्वीरों को भी अपने प्रोफाइल में जगह दी है. अब ये सारा मामला क्या है ये तो वक्त आने पर ही पता चलेगा.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )