बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित जिन्हें उनके फैंस के बीच धक-धक गर्ल ने नाम से जाना जाता है, उन्होंने अब राजनीति में उतरने का मन बना लिया है। बताया जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी उन्हें 2019 के लोकसभा चुनाव में पुण सीट से मैदान में उतारने पर विचार कर रही है।
भाजपा अध्यक्ष ने की थी माधुरी से मुलाकात
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने इसी साल जून में माधुरी दीक्षित से उनके मुंबई स्थित आवास पर मुलाकात की थी। बीजेपी अध्यक्ष उस वक्त पार्टी के संपर्क फॉर समर्थन अभियान के तहत मुंबई पहुंचे थे।
Also Read : बहराइच से सांसद सावित्री बाई फुले ने BJP छोड़ी, प्राथमिक सदस्यता से दिया इस्तीफ़ा
वहीं, राज्य के एक सीनियर बीजेपी लीडर ने गुरुवार को बताया कि माधुरी दीक्षित का नाम पुणे लोकसभा सीट के लिए चुना गया है। उन्होंने बताया कि पार्टी 2019 के आम चुनाव में माधुरी दीक्षित को उम्मीदवार बनाने पर गंभीरता से विचार कर रही है। उन्होंने कहा कि हमारा मानना है कि पुणे लोकसभा सीट उनके लिए बेहतर होगी।
Also Read: मेरठ: 25 हजार के इनामी गोतस्कर और समाजवादी नेता ‘हाजी आरिफ’ का ‘तमंचे पर डिस्को’ Video वायरल
पुणे लोकसभा सीट से लड़ सकती हैं चुनाव
बीजेपी नेता का कहना है कि पार्टी कई लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम तय करने की प्रक्रिया में है और माधुरी दीक्षित का नाम पुणे लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए चुना गया है। उन्होंने कहा कि पार्टी उनके नाम पर गंभीरता से विचार कर रही है।
बता दें कि 51 वर्षीय एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित हम आपके हैं कौन, देवदास, साजन जैसी अनेकों फिल्मों में एक्टिंग कर अपने फैंस के बीच काफी लोकप्रिय हुईं। ऐसे में अब फैंस के बीच माधुरी की लोकप्रियता का इस्तेमा बीजेपी लोकसभा चुनाव में उठाना चाह रही है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )