Video: ओम प्रकाश राजभर बोले- 8 घंटे से ज्यादा ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों को मिले ओवर टाइम का भी पैसा

बीते दिनों में योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर का पुलिसकर्मियों के साइकिल भत्ते पर दिए गए बयान वाला वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ। इस वायरल वीडियो में राजभर ने साइकिल अलाउंस बढ़ाकर तीन हजार रुपए महीने करने की बात कही थी। लेकिन इस बीच योगी के कैबिनेट मंत्री का दूसरा वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने आठ घंटे से ज्यादा ड्यूटी करने पर ओवर टाइम का पैसा देने की बात कही है।

 

आठ घंटे से ज्यादा ड्यूटी करने पर ओवर टाइम का पैसा

इस वीडियो में योगी के मंत्री कहते हैं कि 100 रुपया का पेट्रोल तो एक ही दिन में खत्म हो जाता है। ऐसे में 29 दिन का पैसा गरीबों से लिया जाता है। इस वीडियो में राजभर कहते हैं कि पुलिसवाले लोगों से पेट्रोल का खर्चा चलाने के लिए पैसे लेते हैं।

 

Also Read : Video: ओम प्रकाश राजभर ने की थी ‘साइकिल भत्ता’ बढ़ाने की बात, सीएम योगी बोले- बहुत रुपया लग जाएगा

 

राजभर कहते हैं इसी चीज को रोकने के लिए कैबिनेट में प्रस्ताव किए कि इनकी जो साइकिल अलाउंस देते हैं, उसकी जगह मोटरसाइकिल अलाउंस दिया जाए ताकि उनको तेल का पैसा हो जाएगा। इस दौरान राजभर कहते हैं कि पुलिसवाले आठ घंटे की ड्यूटी की जगह 12 घंटा…18 घंटा…20 घंटा ड्यूटी करते हैं।

 

Also Read : योगी कैबिनेट का बड़ा फैसला, अब पुलिसकर्मियों को मिलेगा 3000 वर्दी भत्ता, वाहन भत्ता भी बढ़ा

 

ऐसे में राजभर कहते हैं कि जो पुलिसकर्मी आठ घंटे से ज्यादा ड्यूटी करते हैं उन्हें उस ओवर टाइम का भी पैसा मिलना चाहिए। वायरल वीडियो में राजभर कहते हैं कि अब आठ घंटे से ज्यादा ड्यूटी करने पर एक्स्ट्रा पैसा भी पुलिसवालों को मिले। इस दौरान वो कहते हैं कि पुलिस विभाग में जितनी भी भर्ती खाली हैं, उन्हें भरा जाए और आठ घंटे की ड्यूटी ली जाए।

 

Also Read : प्रयागराज में दारोगा की मौत से आलाधिकारियों में मचा हड़कंप, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

 

योगी सरकार ने बढ़ाया वर्दी भत्ता

बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने कैबिनेट मीटिंग में पुलिस के वाहन और वर्दी भत्तों में वृद्धि करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। ऐसे में अब सिपाहियों और मुख्य सिपाहियों को वर्दी भत्ते के तौर पर मिलने वाले 2250 रूपए को बढ़ाकर 3000 रुपए कर दिया गया है। साथ ही पुलिसबल में चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को वर्दी नवीनीकरण के लिए मिलने वाले 1500 रुपए को बढ़ाकर 2000 रुपए कर दिया गया है।

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )