समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता और अखिलेश सरकार में मंत्री रहे आजम खान के बड़े बेटे मोहम्मद अदीब खान के खिलाफ पुलिस ने फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने के मामले में केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ने पूर्व मंत्री नवेद मिया के बेटे नवाबजादा हैदर अली खा उर्फ हमजा मिया की शिकायत पर केस दर्ज किया है.
Also Read: दबंग गर्ल सोनाक्षी को अमेजन ने बेचा 18000 में लोहे का टुकड़ा, पढ़ें पूरी खबर
जानें पूरा मामला
दरअसल पूर्व मंत्री आजम खान के बेटे ने 4 जुलाई 2018 को फेसबुक पर एक पोस्ट लिखा था, जिसमें उन्होंने 5 बार सांसद रहे स्वर्गीय नवाब जुल्फिकार अली खा उर्फ मिक्की मियां को लेकर टिप्पणी की थी. पोस्ट में सपा नेता ने सड़क हादसे में हुई पूर्व सांसद की मौत को रहस्यमय बताया था. उन्होंने लिखा था कि उनका एक्सीडेंट कैसे हुआ? यह नवाब खानदान को नहीं पता है?
Also Read: UP का बेटा बनेगा MP का नाथ, कभी जेल में बंद संजय गांधी को कंपनी देने के लिए जानबूझकर किया था अपराध
सपा नेता की इस पोस्ट पर हमजा मियां ने शिकायत में लिखा था कि इससे जाहिर होता है कि वह सिर्फ हादसा नहीं था. फेसबुक पर किए पोस्ट से आहत पूर्व सांसद की मौत में सपा नेता का हाथ था. उन्होंने कहा मतलब इसकी जानकारी उनके बेटे अदीब को भी है. फेसबुक पर अदीब की पोस्ट से वह बेहद आहत हुए हैं. इसलिए अदीब के खिलाफ केस दर्ज किया जाये. हमजा मियां का कहना है कि इससे पहले यह शिकायत उन्होंने 14 अगस्त को पुलिस अधीक्षक से भी की थी, लेकिन उस पर कोई एक्शन नहीं लिया गया. इससे उनकी परेशानी बढ़ गई थी.
Also Read: सीएम योगी की दो टूक, जनता के लिए ‘बला’ नहीं, ‘बल’ बनें अफसर
वहीं इस पूरे मामले पर गंज कोतवाल नरेंद्र त्यागी ने बताया कि पूर्व मंत्री आजम खान के बेटे अदीब के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जाएगी जिससे सच्चाई सामने आ सके.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )