सोशल मीडिया साइट्स अपने यूजर्स को लुभाने के लिए आये दिन एप में कुछ न कुछ बदलाव करती रहती हैं. इसी क्रम में अब इंस्टाग्राम भी अपने एक फीचर को साल के अंत तक हमेशा के लिए बंद कर देगा. दरअसल, फोटो शेयरिंग एप इंस्टाग्राम इस साल के आखिरी महीने यानी दिसंबर से अपने थ्रेड्स फीचर को बंद करने जा रही है. इसकी जगह कोई नया फीचर लांच होने की उम्मीद है.
नहीं बताया इसके पीछे का कारण
जानकारी के मुताबिक, इस साल दिसंबर के अंत में इंस्टाग्राम का थ्रेड बंद हो जाएगा. 23 नवंबर से यूजर्स को इसका नोटिफिकेशन मिलने लगेगा. इंस्टाग्राम ने थ्रेड को साल 2019 के अक्तूबर में एंड्रॉयड और आईओएस दोनों यूजर्स के लिए पेश किया था. बताते चलें कि इंस्टाग्राम थ्रेड स्नैपचैट की तर्ज पर पेश किया था, जिसमें यूजर्स को फोटो या वीडियो को विजुअल तौर पर क्लोज फ्रेंड्स के साथ शेयर करने की सुविधा मिलती है, हालांकि क्लोज फ्रेंड की सीमा को पिछले साल ही खत्म कर दिया गया था. हालांकि अभी तक कंपनी ने इसको बंद करने के पीछे का कारण नहीं बताया है.
नए फीचर की चल रही है टेस्टिंग
इस फीचर को बंद करने के साथ ही इंस्टा एक नया फीचर भी एड करने जा रहा है. जिसके अंतर्गत इंस्टाग्राम फीड स्टोरी में म्यूजिक एड करने वाले फीचर की टेस्टिंग भारत समेत ब्राजील और तुर्की में हो रही है. अगर आपके अकाउंट में म्यूजिक फीचर लाइव हो गया है तो आप एड म्यूजिक के बटन पर क्लिक करके म्यूजिक एड कर सकेंगे. लाइब्रेरी वाले सेक्शन में आपको म्यूजिक के लिए कई सारे विकल्प मिलेंगे.
ALSO READ: मोबाइल में बिना इंटरनेट के भी ट्रांसफर कर सकते हैं पैसा, बस इन चीजों की पड़ेगी जरूरत