बुलंदशहर हिंसा के आरोपी विशाल त्यागी ने किया सरेंडर, कई दिनों से पुलिस को थी तलाश

बुलंदशहर हिंसा के स्याना बवाल मामले में पुलिस को जिस आरोपी विशाल त्यागी की कई दिनों से तलाश थी उसने आज सीजेएम कोर्ट में सरेंडर कर दिया। गौरतलब है कि इससे पहले इस मामले में 17 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। स्याना बवाल मामले में फरार आरोपियों के हाजिर न होने पर पुलिस ने इनके घर पर इनकी संपत्ति कुर्क करने के नोटिस चस्पा किए थे। पुलिस की टीमें लगातार आरोपियों के गांव-मोहल्लों में दबिश भी दे रही हैं।

 

Also Read: बुलंदशहर हिंसा: मुख्य आरोपी योगेश सहित 16 आरोपियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट, पुलिस की दबिश जारी

 

अभी भी कई आरोपी फरार

स्याना की चिंगरावठी चौकी के सामने बीते 3 दिसंबर को हुए बवाल के कई आरोपी अभी भी फरार हैं। बवाल, हत्या और हत्या की कोशिश के मामले में पुलिस अभी तक केवल 17 आरोपियों को ही गिरफ्तार करके जेल भेज सकी है। फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की 5 टीमों का गठन किया गया है।

 

आरोपियों के घरों में लगे कुर्की के नोटिस

स्याना, चिंगरावठी, महाब, नया बांस, चांदपुर पूठी, लौंगा, गिनौरा नगली, खानपुर और हरबानपुर गांवों में जाकर पुलिस ने आरोपियों के घरों और मोहल्लों में कुर्की के नोटिस चस्पा करने से पहले मुनादी कराई। इस दौरान आरोपियों को समय सीमा के भीतर हाजिर होने के निर्देश भी दिए गए। ऐसा न करने पर समय सीमा पूरी होने के बाद आरोपियों के घर व चल-अचल संपत्ति की कुर्की करने की मुनादी करते हुए निर्देश दिए गए।

 

Also Read: बुलंदशहर हिंसा मामले में लापरवाही बरतने वाले सीओ और चौकी इंचार्ज हटाए गए, बड़े अधिकारियों पर गिर सकती है गाज

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )