इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के सबसे बड़े बेटे याइर नेतन्याहू ने ट्विटर पे ट्वीट किया है कि मुस्लिम विरोधी पोस्ट अपलोड करने की वजह से फेसबुक ने उनका फेसबुक अकाउंट 24 घंटे के लिए बंद कर दिया. याइर नेतन्याहू ने सोशल नेटवर्किंग साइट के इस कदम को ‘तानाशाही’ करार दिया. फलस्तीन की ओर से हुए घातक हमलों के बाद याइर नेतन्याहू ने अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट किया था कि, ‘सभी मुसलमान इजराइल छोड़ दें’. याइर नेतन्याहू ने दूसरे पोस्ट में लिखा था कि शांति के केवल दो ही संभावित समाधान हैं, ‘या तो सभी यहूदी इजराइल छोड़ दें या फिर सभी मुसलमान इजराइल छोड़ दें.’ उन्होंने लिखा था, ‘मैं दूसरे विकल्प को तवज्जो देता हूं.’
Netanyahu’s son says he’d ‘prefer’ if ‘all the Muslims leave the land of Israel’ https://t.co/FuiXlR0HTE
— Haaretz.com (@haaretzcom) December 16, 2018
टि्वटर पर की फेसबुक की आलोचना, बस स्टेशन हमले का किया ज़िक्र
बीते गुरुवार को मध्य वेस्ट बैंक में एक बस्ती के पास एक बस स्टेशन पर हुए हमले में दो सैनिकों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इसी दिन पास में हुए एक अन्य हमले में एक महिला गोली लगने से घायल हो गई जिससे इस महिला को समय पूर्व ही प्रसव हो गया. इस बात की टिप्पणी याइर नेतन्याहू ने तब की जब बाद में 9 दिसंबर को बच्चे की भी मौत हो गई. फेसबुक ने याइर नेतन्याहू के पोस्ट साइट से हटा दिए. इस पर उन्होंने टि्वटर पर फेसबुक की आलोचना की और उसके कदम को ‘तानाशाही’ करार दिया.
Also Read: चीन को लग सकता है सदमा, मालदीव के नए राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह ने कहा, ‘सबसे पहले भारत’
फलस्तीनी बंदूकधारियों की तलाश में इजराइल, घायल महिला ने बच्चे को जन्म दिया
सोमवार को इजराइली सैन्यबल उन फलस्तीनी बंदूकधारियों को खोजने में जुटे रहे जिन्होंने पश्चिम तट की एक रिहायशी बस्ती में गोलीबारी की थी. उस हमले में घायल हुए लोगों में एक महिला भी थी जिसने निर्धारित समय से पहले एक बच्चे को जन्म दिया. पश्चिमी तट के ओफरा बस्ती के समीप फलस्तीनियों के हमले में 7 लोग घायल हो गये. घायलों में 30 हफ्ते के गर्भ वाली एक महिला भी है जिसे गंभीर स्थिति में अस्पताल ले जाया गया. यरुशलम के शारे जेडेक अस्पताल ने बताया कि महिला ने सीजेरियन के माध्यम एक बच्चे को जन्म दिया. 21 वर्षीय मां की स्थिति स्थिर है लेकिन शिशु की हालत गंभीर है.अस्पताल की प्रवक्ता ने कहा, ‘शिशु की स्थिति दुर्भाग्य से बिगड़ गयी है. परिवार उसके बेहतर स्वास्थ्य के लिए ईश्वर से प्रार्थना कर रहा है’. अन्य घायलों की स्थिति गंभीर नहीं है. सेना ने कहा कि हमलावरों का अब तक पता नहीं चला है.
Also Read: Google पर सर्च कीजिये ‘भिखारी’ तो आ रही है पाक पीएम इमरान खान की फोटो, पाकिस्तान ने जताई आपत्ति
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )