उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ( CM Yogi Adityanath) रविवार को मथुरा (Mathura) जनपद पहुंचे। यहां भगवान श्रीकृष्ण का दर्शन करने के बाद उन्होंने जनविश्वास यात्रा का शुभारंभ किया। इस दौरान सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला। सीएम योगी ने कहा कि कल मैं देख रहा था इनकम टैक्स के छापे पड़ रहे थे, तो समाजवादी पार्टी को दर्द हो रहा था। 5 साल में किसी की संपत्ति दो सौ गुना कैसे हो जाती है, ये सब समाजवादी पार्टी की सत्ता में होता सकता था।
मुख्यमंत्री ने कहा कि तभी किसी पत्रकार ने किसी से पूछा तो कहा कि ये चोर की दाढ़ी में तिनका ही है, जो छटपटा रहे हैं। भाजपा सरकार जब दंगाइयों पर सख्ती करती है तो कांग्रेस, सपा और बसपा को अच्छा नहीं लगता। डबल इंजन की सरकार गरीबों को डबल राशन दे रही है। सभी का विकास कर रही है, लेकिन विपक्ष को विकास अच्छा नहीं लगता है।
जन विश्वास यात्रा आज प्रदेश में 6 स्थानों से शुरू हो रही है, मुझे पावन धाम मथुरा से इसका शुभारंभ करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। हम जनविश्वास पर खड़े उतरे हैं और जनता जनार्दन का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए एक बार फिर जनता के सामने जा रहे हैं: मथुरा में योगी आदित्यनाथ, UP CM pic.twitter.com/z9jnrlqPq2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 19, 2021
विपक्षियों पर बरसते हुए सीएण योगी ने कहा कि पहले काशी, अयोध्या और मथुराका नाम लेने से विपक्षी डरते थे, केवल टोपी पहनने की होड़ लगी रहती थी। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महादेव की पूजा के बाद श्रमिकों का सम्मान किया। दुनिया में भारत का लोहा मनवाया। इससे पहले किसी पीएम ने यह नहीं किया। प्रधानमंत्री स्वच्छता कर्मियों के पैर धोकर सम्मान कर रहे हैं।
कल इनकम टैक्स के छापे पड़ रहे थे और समाजवादी पार्टी को पीड़ा हो रही थी…#JanVishwasYatra pic.twitter.com/2HZwDHsNYv
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 19, 2021
सीएम योगी ने कहा कि जब मथुरा में मांस और मदिरा की दुकानें बंद की गईं, तब विपक्ष को अच्छा नहीं लगा था। मथुरा-वृंदावन के विकास को विपक्ष स्वीकार नहीं करता। मुजफ्फरनगर के दंगाइयों पर जब सरकार कार्रवाई कर रही थी, उन्हें तब भी अच्छा नहीं लगा। सरकार के लिए जनता ही परिवार है।आज यूपी से माफिया-अपराधियों का पलायन हो रहा है। गंगा एक्सप्रेस-वे विकास की रीढ़ बनेगा। मोदी सरकार ने सभी को फ्री वैक्सीन दी, तब भी विपक्ष को अच्छा नहीं लगा। भाजपा ने जो कहा वो कर के दिखाया है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )