बॉल टेम्परिंग के बाद बदल गई पूरी जिंदगी, फिरसे छलका स्टीव स्मिथ का दर्द

साल 2018 ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के लिए काफी काला रहा और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट की पूरे क्रिकेट जगत में खूब किरकिरी हुई. बॉल टेम्परिंग विवाद ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट समेत पूरे क्रिकेट जगत को शर्मसार किया था. गौरतलब है की बॉल टेम्परिंग मामले में स्टीव स्मिथ पर एक साल बैन लगाया था. हालही में दिए एक इंटरव्यू के दौरान एक साल का बैन झेल रहे स्टीव स्मिथ ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा की कैसे बॉल टेम्परिंग विवाद के बाद कैसे उनकी पूरी जिंदगी बदल गई.

 

Also Read: ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ने कोहली के बुरे बर्ताव पर कहा- ‘अपमानजनक’ और ‘मूर्खतापूर्ण’

बॉल टेम्परिंग केस के तुरंत बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्मिथ ने रोते हुए फैन्स से माफी मांगी थी. इसके बाद ये पहला मौका है जब स्मिथ मीडिया से रूबरू हुए हैं. इस इंटरव्यू में स्मिथ ने कहा, ‘अब मैं सही हूं। मेरे लिए पिछले कुछ दिन बहुत बुरे रहे। मैंने जिंदगी में उतार-चढ़ाव देखे हैं. लेकिन मैं खुशनसीब हूं कि मेरे कुछ करीबी लोग मेरे साथ खड़े रहे. इन लोगों ने मुश्किल समय में मेरी मदद की.’

 

Also Read: वर्ल्ड कप चैंपियन युवराज सिंह को मिला नया खरीददार, जानिए कितने करोड़ में बिके

 

बिस्तर से उठने का मन भी नहीं करता था

स्मिथ ने कहा, ‘कुछ ऐसे भी काले दिन थे कि मेरा बिस्तर से उठने का मन भी नहीं करता था. मैंने गलती की थी, बहुत बड़ी गलती। लेकिन अब मैं उससे आगे बढ़ने की कोशिश कर रहा हूं और इंसान के तौर पर इस गलती से सीख ले रहा हूं.’ स्मिथ से बैन मार्च में हटेगा. स्मिथ ने पेन की कप्तानी के बारे में कहा, ‘जबसे उन्होंने कप्तानी संभाली है, वो शानदार कप्तान रहे हैं. टीम ने जिस तरह से पर्थ में भारत को हराया वो शानदार था.’ स्मिथ के अलावा उस समय के उप-कप्तान डेविड वॉर्नर पर भी एक साल का बैन लगा था, जबकि कैमरून बेनक्राफ्ट पर 9 महीने का बैन लगा था.

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )