ड्रेसिंग सेन्स को लेकर फिर एक बार ट्रोल हुईं उर्फी जावेद, लोग बोले – दीदी, जे इस्त्री से जल गयी क्या ?

बिग बॉस ओटीटी फेम उर्फी जावेद सोशल मीडिया पर खासा ही एक्टिव रहती हैं. उर्फी अपने कपड़ों को लेकर भी बेहद ही एक्सपेरिमेंटल हैं. आये दिन नए नए तरीकले के कपडे वो खुद डिज़ाइन करके उसकी फोटोज शेयर करती हैं. पर कई बार उनके द्वारा किया गया एक्सपेरिमेंट ब्लंडर बन जाता है. दरअसल, उर्फी जावेद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में उर्फी जावेद ने एक फॉर्मल ड्रेस को ऐसी-ऐसी जगहों से कांटा-छांटा है कि अब ट्रोल्स रुकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं.

शुरू से कपड़ों पर हुईं ट्रोल

जानकारी के मुताबिक, ‘बिग बॉस ओटीटी’ के घर में भी उर्फी जावेद ने अपने फैशन सेंस और बबली नेचर से खूब धमाल मचाया था. उर्फी अपने बोल्ड और अजीबोगरीब फैशन सेंस की वजह से घर में छाई रही थीं. शो खत्म होने के बाद भी उर्फी चर्चा में बनी हुई है. हर रोज उर्फी अपने ऑउटफिट को फ्लॉन्ट करते देखी जाती हैं. हाल ही में उर्फी जावेद अपनी बैकलेस ड्रेस की वजह से छाई हुई थीं. अब वायरल हो रहे वीडियो में उर्फी जावेद पेस्टल ब्लू कलर कलर के फॉर्मल ड्रेस में नजर आ रही हैं. लेकिन, ये ड्रेस कई जगह से कटा है. जिसे देखने के बाद यूजर उर्फी का मजाक बना रहे हैं.

उर्फी के कपड़ों को लेकर इस तरह के ढेरों कमेंट हैं. वीडियो सेलिब्रिटी फोटोग्राफर वायरल भयानी ने शेयर किया है, जिस पर नेटिजेंस लगातार प्रतिक्रिया दे रहे हैं. जिनमें से कुछ मौसम का हवाला दे रहे हैं तो कुछ कपड़ों का मजाक बना रहे हैं. वहीं कुछ ने उर्फी के फैशन सेंस पर भी सवाल उठाए हैं.

लोगों ने किया ट्रोल

वायरल वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा- ‘कौन बनाता है भाई ऐसे अजोबो-गरीब कपड़े.’ वहीं एक और ने लिखा- ‘जे का पहन लिया दीदी?’ एक यूजर ने लिखा है, ‘अब इसने ये क्या पहन लिया भाई…?’ वहीं एक दूसरे शख्स ने लिखा है, ‘इस्त्री से इस बार कपड़े जल गए हैं क्या?’ एक शख्स ने लिखा है, ‘फैशन के नाम पर कुछ भी करना है मतलब.’

ALSO READ : BB 15: KISS कंट्रोवर्सी में अभिजीत बिचकुले को सपोर्ट कर सलमान खान ने मोल ली आफत, ट्रोलर्स ने उड़ाई धज्जियां

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )