बॉलीवुड किंग शाहरुख खान के पिछले काफी समय से दिन काफी खराब चल रहे हैं. उनकी एक भी फिल्म बड़े पर्दे पर फ़िसड्डी साबित हो रहीं हैं. शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म जीरों को भी क्रिटिक ने सिरे से नकार दिया है.
क्रिटिक कि मानें तो इस फिल्म के मल्टी स्टारर पेपी नंबर की भी काफी चर्चा थी, लेकिन वो कुछ मिनट भी बेकार लगते हैं. आप श्रीदेवी, आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण को बउआ का मजाक उड़ाते देखेंगे. इसके बाद सलमान के साथ स्टेज पर डांस करते नजर आते हैं. इस गाने का फिल्म में कोई कंट्रीब्यूशन नहीं है. कुल मिलाकर जीरो एक फैंटेसी राइड है जो कहीं नहीं पहुंचती. राइटिंग, डायरेक्शन, एडिटिंग से लेकर हर चीज में जीरो, जीरो ही साबित होती है. जीरो को दुनियाभर में कुल 5965 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. भारत में 4380 स्क्रीन और विदेश में 1585 स्क्रीन्स मिले. फिल्म का बजट 200 करोड़ रुपये बताया गया है
सुपरस्टार शाहरुख खान के सितारे असहिष्णुता पर दिए गए बयान के बाद के गर्दिश में चले गए. दरअसल साल 2015 में शाहरुख ने इंडिया टुडे ग्रुप को अपने 50वें जन्मदिन पर राजदीप सरदेसाई के साथ पहले ट्विटर टाउनहॉल में फैन्स के सवालों का जवाब देते हुए देश में असहिष्णुता पर बयान दिया था. उन्होंने कहा कि देश में असहिष्णुता बढ़ गयी है. इस बयान के बाद सियासी गलियारों में हंगामा मच गया था. हालांकि आलोचनाओं के बाद शाहरुख ने अपने बयान पर माफ़ी भी मांग ली थी, लेकिन तब तक डैमेज हो चुका था.
शाहरुख़ को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बवाल मचा था. यूजर्स ने तरह-तरह कि मीम बनाकर उनका मजाक उड़ाया था. यहीं नहीं उनके खिलाफ में कई ट्विटर ट्रेंड भी हुए थे. वहीं जीरो के फ्लॉप शो के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें लेकर फिर से यूजर्स ने मजाक बनाया शुरू कर दिया है. एक ट्विटर यूजर समीर सिंह लिखते हैं कि “हकले का कैरीयर ख़त्म हो चुका है इस देश का खा कर पाकिस्तान को सपोर्ट करना भारत की बुराई करना ये सब एक देशद्रोही के लक्षण है कोई क्यूँ जाए पैसे बर्बाद करने ऐसे इंसान पर…. रिव्यू पढ़के ख़ुशी हुई”
https://twitter.com/SameerViews/status/1076070309302857728
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )