सनी लियोनी के गाने ‘मधुबन’ पर बवाल के बाद आया कंपनी का बयान, नाम के साथ बदली जाएगी लिरिक्स

हाल ही में सनी लियानी का एक गाना मधुबन रिलीज हुआ है. जिस पर काफी बवाल मचा हुआ है. दरअसल, इस गाने के कुछ शब्द ऐसे हैं जिसकी वजह से कई संगठनो ने आपत्ति जताई है. इसी के चलते अब म्यूजिक लेबल सारेगामा ने गाने के बोल बदलने का ऐलान कर दिया है. कंपनी ने अपने बयान में कहा है, कि 2 या 3 दिन में लिरिक्स बदल गाने को फिर से अपलोड किया गया है.

कनिका कपूर और अरिंदम चक्रवर्ती ने गाया है गाना

जानकारी के मुताबिक, सनी लियोनी का मधुबन गाना 22 दिसंबर को रिलीज हुआ था. साल 1960 की फिल्म ‘कोहिनूर’ के मधुबन गाने से नए गाने को रीक्रिएट किया गया है. नए गाने को कनिका कपूर और अरिंदम चक्रवर्ती ने गाया है.  जबकि ओरिजन को मोहम्मद रफी ने गाया था. म्यूजिक नौशाद का था और इसे शकील बंदायूनी ने लिखा था.

वृंदावन के संत नवल गिरी महाराज लगातार सरकार से इस गाने के खिलाफ एक्शन लेने की मांग कर रहे हैं. उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि, ”अगर सरकार ने एक्ट्रेस के खिलाफ कार्रवाई नहीं की और वीडियो एल्बम पर प्रतिबंध नहीं लगाया, तो हम कोर्ट जाएंगे. अगर सनी ने अपने सीन नहीं हटाए और माफी नहीं मांगी, तो उन्हें देश में नहीं रहने दिया जाएगा.”

कंपनी ने किया ये ऐलान

जिस वजह से म्यूजिक लेबल सारेगामा गाने की लिरिक्स को चेंज करना को फैसला कर लिया है. कंपनी की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि “हाल ही मिली प्रतिक्रियाओं और हमारे साथी देशवासियों की भावनाओं का सम्मान करते हुए, हम मधुबन सॉन्ग का नाम और लिरिक्स बदल देंगे. नया गाना अगले 3 दिनों में सभी प्लेटफार्मों में पुराने गाने की जगह ले लेगा.”

ALSO READ : ड्रेसिंग सेन्स को लेकर फिर एक बार ट्रोल हुईं उर्फी जावेद, लोग बोले – दीदी, जे इस्त्री से जल गयी क्या ?

ALSO READ : BB 15: अंधेरे में करण कुंद्रा ने की तेजस्वी प्रकाश को KISS करने की कोशिश, एक्ट्रेस बोलीं – सोचना भी मत

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )