UP में दोबारा BJP सरकार बनने पर जनेऊ पहनकर राम नाम जपेंगे असदुद्दीन ओवैसी: पंचायती राज मंत्री

उत्तर प्रदेश के पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी (Bhupendra Singh Chaudhary) ने रविवार को दावा किया है कि आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के बाद यूपी में भाजपा की दोबारा सरकार बनने पर एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) जनेऊ धारण कर राम नाम जपेंगे। पंचायती राज मंत्री ने शामली जिले में आयोजित युवा सम्मेलन को संबोधित करने के दौरान यह टिप्पणी की।

मंत्री भूपेंद्र चौधरी ने इस बयान को लेकर कहा कि मैंने सभा में मौजूद लोगों से कहा था कि अगर आप प्रदेश में एक बार फिर योगी आदित्यनाथ की सरकार बनवाते हैं तो एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी जनेऊ धारण करते हुए नजर आएंगे और राम नाम का जाप करेंगे।

Also Read: जो समाजवादी इत्र बनाते थे उनके घर से गरीबों की आह निकल रही है: योगी

इस दौरान जब उनसे सवाल किया गया कि आपको आखिर क्यों लगता है कि ओवैसी ऐसा करेंगे? भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि हम अपना एजेंडा आगे बढ़ा रहे हैं। हमारे एजेंडे के मुताबिक अखिलेश यादव मंदिरों में जा रहे हैं और कांग्रेस नेता राहुल गांधी जनेऊ धारण करके हर किसी को अपना गोत्र बता रहे हैं। यह हमारी विचारधारा का प्रभाव है जिसकी वजह से लोगों ने अपना-अपना एजेंडा छोड़ दिया है।

उन्होंने कहा कि जो लोग तुष्टीकरण की राजनीति करते थे। अल्पसंख्यकों की बात करते थे। जिन्होंने भगवान राम के अस्तित्व को स्वीकार नहीं किया और न्यायालय में शपथ पत्र देकर कहा कि राम एक काल्पनिक पात्र हैं अब वही लोग जनेऊ धारण कर रहे हैं और एक मंदिर से दूसरे मंदिर घूम रहे हैं।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )