पिछले एक दो सालों से शाहरुख खान की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा पा रही है. शाहरुख खान की पिछली तीन फिल्में ‘दिलवाले’ ‘जब हैरी मेट सेजल’ और फैन बॉक्स ऑफिस पर कुछ ख़ास चल नहीं पायी, इन तीनों फिल्मों कमाई जरूर की लेकिन उतनी नहीं जितनी शाहरुख खान स्टारर मूवी करती है. फिल्म ज़ीरो से शाहरुख खान को बहुत उम्मीदें थी इसलिए उन्होंने इसके प्रोमोशन में कोई कमी नहीं छोड़ी थी.
#Zero drops about 15% on Day 2 compared to Day 1..
The usual Saturday growth is missing due to bad reviews and WOM..
Sat, Dec 22nd – ₹ 17 Crs.. Early Estimates..
It did ₹ 20 Crs on Day 1.. All-India Nett..
— Ramesh Bala (@rameshlaus) December 23, 2018
जब पहले दिन फिल्म ज़ीरो ने 20 करोड़ की शानदार कमाई की थी तब लग रहा था फिल्म च जाएगी. लेकिन दूसरे दिन फिल्म की कमाई में गिरावट आई और फिल्म ने दूसरे दिन सिर्फ 17 करोड़ का बिजनेस किया. हालांकि, शाहरुख के रिकॉर्ड को देखते हुए ये कमाई कम मानी जा रही है। ऐसे में सबको उम्मीद थी कि फिल्म को शनिवार और रविवार की छुट्टी का फायदा मिलेगा और फिल्म के कलेक्शन में उछाल देखने को मिलेगा. लेकिन खराब रिव्यूज और निगेटिव माउथ पब्लिसिटी के चलते फिल्म के कलेक्शन में गिरावट देखने को मिली.
सलमान, आमिर से रहे पीछे
इस साल की दो बड़ी फ्लॉप फ़िल्में सलमान खान की फिल्म रेस-3 और आमिर खान की फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान से भी फिल्म ज़ीरो ओपनिंग डे कलेक्शन के मामले में पीछे रही. जहां ‘रेस-3’ ने पहले दिन करीब 27 करोड़ कमाए थे तो वहीं ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ ने तो सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए पहले दिन ही करीब 52 करोड़ की कमाई कर ली थी. हालांकि फिल्म जीरो शनिवार और रविवार को और बेहतरीन प्रदर्शन कर सकती है। लेकिन निगेटिव वर्ड ऑफ माउथ की वजह से फिल्म की कमाई पर बुरा असर भी पड़ सकता है।
Also Read: सुपरस्टार रजनीकांत के नाम से जल्द आएगा TV Channel, ये हो सकता है नाम
बरहाल फिल्म में शाहरुख, अनुष्का और कैटरीना के अभिनय की काफी तारीफ हो हो रही है। लेकिन फिल्म कंटेंट के मामले में ठंडी है. ‘दिलवाले’ को छोड़ दें तो शाहरूख खान की पिछली फिल्में ज्यादा नहीं चली थीं. उनकी ‘फैन’ भी बुरी तरह फ्लॉप हुई. लिहाज़ा इस फिल्म से शाहरूख को काफी उम्मीदें हैं. फिल्म ज़ीरो से दोबारा हीरो बनने की चाह लिए शाहरूख खान इस फिल्म के प्रमोशन में भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ी थी.