महादेव की नगरी वाराणसी में हाल ही में काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण हुआ है. जिसके बाद से वहां की सुरक्षा काफी बढ़ा दी गयी है. इसी क्रम में अब एक नया आदेश जारी हुया है. जिसके चलते अब मंदिर गर्भगृह और उसके आसपास अर्चक व शास्त्री के साथ पुलिस के जवान भी खड़ाऊं पहन कर ड्यूटी करेंगे. इसके लिए मंदिर प्रशासन की ओर से मंगलवार को 180 खड़ाऊं मंगाई गई. अभी तक पुलिस के जवान धोती कुर्ते में नंगे पैर वहां तैनात रहते थे.
प्रशासन ने मंगाईं 180 खड़ाऊं
जानकारी के मुताबिक, अब तक धोती-कुर्ताधारी पुलिस के जवान नंगे पांव श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर गर्भगृह और उसके आसपास तैनात होते थे. बढ़ती ठंड को देखते हुए मंदिर प्रशासन की ओर से मंगलवार को 180 खड़ाऊं मंगाई हैं. अब से इसे ही पहन कर पुलिसकर्मी ड्यूटी करेंगे. इसके अलावा मंदिर मुख्य परिसर के चारो द्वारों से गर्भगृह तक मैट बिछाई जाएगी ताकि श्रद्धालुओं को भी ठंड से बचाया जा सके.
मंदिर में प्रतिबंधित है ये सामान
श्रद्धालुओं के लिए जूता-चप्पल रखने की व्यवस्था मंदिर के प्रवेश द्वार के बाहर निशुल्क की गई है. मंदिर में सेलफोन, पेन, पर्स, बैग, धारदार वस्तु, शस्त्र आदि प्रतिबंधित है. ऐसे में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सरस्वती फाटक द्वार स्थित यात्री सुविधा केंद्र के पास लगभग चार हजार लाकर लगाए जा रहे हैं ताकि इसमें साथ लाए सामान रखे जा सकें.
ALSO READ : मुजफ्फरनगर पुलिस के साथ हरियाणा में बड़ा हादसा, सिपाही की मौत, 5 पुलिसकर्मियों की हालत गंभीर