गिरिराज सिंह ने दिया इमरान खान को जवाब, बोले- 71 सालों में पाकिस्तान में हिंदू 23% से घटकर 2% रह गए और ये हमें सिखाएंगे अल्पसंख्यकों से बर्ताव करना

बॉलीवुड एक्टर नसीरुद्दीन शाह ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि वे भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सिखाएंगे कि अल्पसंख्यकों के साथ कैसा बर्ताव करते हैं। वहीं, दूसरी तरफ केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने इमरान खान के बयान पर कड़ी आपत्ति जताई है।

 

इमरान को गिरिराज सिंह का करारा जवाब

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ट्वीट कर कहा कि 1947 से अब तक पाकिस्तान में हिंदू 23 23% से घटकर महज 2% रह गए। वहीं, हिंदुस्तान में मुस्लिम 8% से बढ़कर 20% हो गई। अब पाकिस्तान जैसा आतंकी-भिखारी देश हिंदुस्तान को बताएगा कि माइनॉरिटी के साथ कैसे बर्ताव किया जाता है? यहां हर कोई अपनी मर्जी के हिसाब से फला-फूला।

 

Also Read : नसीरुद्दीन शाह ने दिया इमरान खान को करारा जवाब, कहा-अपने मुल्क को संभालें

बता दें कि नसीरुद्दीन शाह ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि देश में कई जगह पुलिस अफसर की हत्या से ज्यादा महत्व गाय की हत्या को दिया जा रहा है, यहां जहर फैल चुका है। उन्होंने कहा कि कानून हाथ में लेने के लिए लोगों को खुली छूट मिली हुई है, ये हालात जल्द सुधरते नजर नहीं आ रहे।

 

 

नसीरुद्दीन के बयान का इमरान ने किया था समर्थन

नसीरुद्दीन शाह ने कहा था कि मैंने मजहबी तालीम हासिल की है, लेकिन मेरी पत्नी रत्ना लिबरल परिवार से आती हैं, मैंने अपने बच्चों को भी मजहबी तालीम नहीं दी। उन्होंने कहा कि मेरा यह मानना है कि मजहब से अच्छाई और बुराई का कुछ लेना-देना नहीं होता। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि मुझे अपने बच्चों के बारे में फिक्र होती है, अगर किसी दिन भीड़ ने उन्हें घेर लिया और पूछा कि तुम हिंदू हो या मुसलमान? तो उनके पास कोई जवाब नहीं होगा।

 

Also Read: नसीरुद्दीन शाह मामले में इमरान खान ने बोला हमला, ‘भारत हमसे सीखे…

 

इस बयान के बाद पाकिस्तान के नए पीएम ने लाहौर में एक कार्यक्रम के दौरान नसीरुद्दीन के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि ये बातें पाकिस्तान के निर्माता जिन्ना को पहले से ही पता थीं, इसी वजह से उन्होंने अलग मुल्क की मांग की थी। इमरान खान ने कहा कि आजादी की लड़ाई के दौरान ही जिन्ना को अहसास होने लगा था कि कांग्रेस जिस आजाद मुल्क की मांग कर रही हैं, उसमें मुस्लिमों को बराबरी का दर्जा नहीं मिलेगा।

 

Also Read: चांसलर एंजेला मर्केल ने कहा, ‘जर्मनी जल्द बन जाएगा इस्लामिक राष्ट्र’

 

इमरान ने कहा- हम मोदी सरकार को दिखाएंगे कि अल्पसंख्यकों के साथ कैसे व्यवहार करते हैं

बता दें कि इमरान खान ने कहा था कि हम मोदी सरकार को दिखाएंगे कि अल्पसंख्यकों के साथ कैसे व्यवहार करते हैं? उन्होंने नसीरुद्दीन के बयान का हवाला देते हुए कहा कि भारत में अल्पसंख्यकों के साथ समान नागरिकों की तरह व्यवहार नहीं हो रहा है। पूर्वी पाकिस्तान के लोगों को उनके अधिकार नहीं दिये गए, जो बांग्लादेश बनने के पीछे मुख्य कारण था।

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )