पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान को करारा जवाब देने के बाद अब केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सोमवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा है। केंद्रीय मंत्री ने ममता बनर्जी की तुलना उत्तर कोरिया के लीडर किम जोंग उन से करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल एकमात्र राज्य है जहां लोकतंत्र के लिए कोई जगह नहीं है।
किम जोंग उन की तरह काम कर रही ममता बनर्जी
बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने कहा कि ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल में उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन की तरह काम कर रही हैं, किम की तरह वो हर किसी को मार देती हैं जो उनके खिलाफ आवाज़ उठाता है। बता दें कि ममता बनर्जी ने बीते दिनों कहा था कि बीजेपी के लोग नेम चेंजर, पॉलिसी चेंजर, नोट चेंजर और भारत के लिए खतरनाक हैं।
इस दौरान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने यह भी कहा कि भाजपा भगाओ और देश बचाओ। बता दें कि बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने इससे पहले पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान को नसीरुद्दीन शाह के बयान वाले मामले में करारा जवाब दिया था।
Also Read : मेघालय हाईकोर्ट के जस्टिस को गिरिराज सिंह ने दिया धन्यवाद, बोले- यह आज देश के अधिकांश नागरिक महसूस कर रहे
उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि 1947 से अब तक पाकिस्तान में हिंदू 23 23% से घटकर महज 2% रह गए। वहीं, हिंदुस्तान में मुस्लिम 8% से बढ़कर 20% हो गई। अब पाकिस्तान जैसा आतंकी-भिखारी देश हिंदुस्तान को बताएगा कि माइनॉरिटी के साथ कैसे बर्ताव किया जाता है? यहां हर कोई अपनी मर्जी के हिसाब से फला-फूला।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )