लखनऊ : ‘मैंने अपना जीवन पार्टी को सौंप दिया, फिर भी मुझे टिकट नहीं मिला’, बोलकर सपा नेता ने किया आत्मदाह का प्रयास

उत्तर प्रदेश में चुनावी दौर बड़ी तेजी से चल रहा है। ऐसे में कई जगह पार्टियों ने कई पुराने नेताओं को टिकट नहीं दिया है। पहले यूपी के मुजफ्फरनगर से एक बीएसपी नेता अरशद राणा के फूट-फूट कर रोने का वीडियो सामने आया था और अब सपा के एक नेता ने लखनऊ सपा कार्यालय के बाहर पहुंचकर आत्मदाह का प्रयास किया। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें बचा लिया। पुलिस ने सपा नेता आदित्य ठाकुर (Aditya Thakur) को हिरासत में ले लिया है। फिलहाल उनको मेडिकल के लिए सिविल अस्पताल भेजा गया है।

प्रदेश मुख्यालय में मचा हड़कंप

जानकारी के मुताबिक, लखनऊ (Lucknow) में रविवार को करीब 11 बजे दिन में समाजवादी पार्टी के प्रदेश मुख्यालय (State Office) के बाहर खलबली मच गई। यहां पर पार्टी के नेता आदित्य ठाकुर ने आत्मदाह का प्रयास किया। अलीगढ़ (Aligarh) के छर्रा से टिकट पाने के प्रयास में लम्बे समय से लगे ठाकुर आदित्य सिंह लोधी को जब निराशा मिली तो उन्होंने आत्मदाह का कदम उठाया। अलीगढ़ के आदित्य ठाकुर ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) कार्यालय के बाहर खुद पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह की कोशिश की। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपनी पूरी जवानी और जीवन को पार्टी के लिए खपा दिया है।

सपा पर लगाया आरोप

इसके बाद सपा नेता आदित्य ठाकुर (Aditya Thakur) फूट-फूट कर रोते हुए दिखाई दिए। उन्होंने कहा, “मैं यहाँ अपना जीवन समाप्त करने आया हूँ, चाहे जो भी हो जाए। आप भले मुझे जेल में डाल दो, लेकिन मैं नहीं मानूँगा। मुझे न्याय चाहिए।” उन्होंने सपा पर ‘बाहरियों’ को टिकट देने का आरोप लगाते हुए कहा कि उनका कोई आपराधिक रिकॉर्ड भी नहीं है। फिलहाल पुलिस उन्हें हिरासत में लेकर अस्पताल भेजा है।

Also Read: UP Election 2022: BJP ने किया उम्मीदवारों का ऐलान- CM योगी गोरखपुर शहर सीट और डिप्टी सीएम केशव मौर्य सिराथू से लड़ेंगे चुनाव

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )