BB 15: शमिता ने दी करण को मसाज तो भड़की तेजा, एक्ट्रेस को टांग पकड़ कर खींचते हुए कहा ‘आंटी’, सिलेब्स ने लगाई फटकार

बिग बॉस के फिनाले में अब बस कुछ ही दिन बाकी हैं। पर, बावजूद इसके शो में होने वाली लड़ाइयां कम होने का नाम नहीं ले रहीं। हम बात कर रहे शमिता शेट्टी और तेजस्वी प्रकाश की। दरअसल, इस सीजन के आखिरी टास्क के दौरान तेजस्वी ने कुछ ऐसा कह दिया, जिसकी वजह से उन्हें ट्रोल्स का शिकार बनना पड़ गया। दरअसल, टास्क के दौरान तेजा ने न सिर्फ शमिता को पकड़ कर खींचा बल्कि उन्हें आंटी तक बोल दिया। कुछ लोगों को तेजस्वी प्रकाश का ये रवैया बिलकुल पसंद नहीं आ रहा। वीडियो के सामने आते ही लोगों ने तेजस्वी को ट्रोल (Tejasswi Prakash troll) करना शुरू कर दिया।

प्रोमो में दिखा ये

जानकारी के मुताबिक, बिग बॉस ने बीबी होटल टास्क में घरवालों को दो ग्रुप में बांट दिया। एक ग्रुप को होटल गेस्ट बनयाा और दूसरे को स्टाफ। ऐसे में तेजस्वी और शमिता स्टाफ थे। उन्हें गेस्ट की सेवा करनी थी। इसी दौरान करण आए, जो कि गेस्ट थे। उन्होंने तेजस्वी से मसाज देने के लिए कहा, तो तेजस्वी ने उनके बैक पर हिट कर दिया। जिस पर करण ने कहा, ‘ऐसी कौन सी होटल स्टाफ होती है, ये क्या बकवास मसाज कर रही है। कुछ नहीं कर रही है।’ इसके बाद वह शमिता के पास चले जाते हैं। वह करण को मसाज बेड पर लिटाकर उनके ऊपर बैठ जाती हैं। सभी कंटेस्टेंट चीयर करने लग जाते हैं।

अब ये सब देखकर तेजस्वी चिढ़ जाती हैं। वह शमिता का पैर पकड़कर खींच देती हैं और उनको नीचे उतार देती हैं। फिर शमिता से कहती हैं, ‘यह करण कुंद्रा है, बापट नहीं। इससे पहले तो आपने टास्क को इतना सीरियसली नहीं लिया था।’ वहीं खड़ी रश्मि बोलती हैं, ‘तेजस्वी ये टास्क है।’ तो तेजस्वी भड़क गईं। इसके बाद शमिता प्रतीक को भी वैसे भी मसाज देती हैं। जिस पर तेजस्वी कहती हैं, ‘वो आंटी चढ़ गई उसपे भी।’

बिपाशा ने लगाई फटकार

तेजस्वी के शमिता को आंटी बुलाने पर बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु ने रिएक्ट किया है। बिपाशा बसु ने ट्वीट कर लिखा- किसी को एज शेम करना, फिर सॉरी बोलना, बहुत ही बेहूदा है। अगर ये किसी के लिए विनर है या रोल मॉडल है, तो यह वास्तव में काफी दुखद है। अगर आप इंसिक्योर हैं तो अपने बॉयफ्रेंड पर अटैक करें जिसने आपको इंसिक्योर फील कराया है। बजाय दूसरी महिला को नीचा दिखाने के।

बिपाशा के इस सपोर्ट पर शिल्पा शेट्टी ने भी रिएक्ट किया है। शिल्पा ने बिपाशा को थैंक्स कहा है। शिल्पा ने लिखा- स्ट्रॉन्ग महिला वो होती है जो दूसरी महिला को ऊपर उठाए ना कि उन्हें नीचा दिखाए। थैंक्यू बिपाशा, हमेशा स्ट्रॉन्ग रहने और गलत के खिलाफ आवाज उठाने के लिए।

तेजस्वी को बताया फेक

“इसके अलावा सोशल मीडिया पर शमिता शेट्टी के फैंस भी उनका जमकर समर्थन कर रहे हैं। जबकि तेजस्वी की इस हरकत के लिए उनकी जोरदार क्लास भी लगा रहे हैं। इस दौरान कई लोगों ने जहां तेजस्वी को फेक बताया तो वहीं कई लोगों ने उन्हें इनसिक्योर बताते हुए करण से सवाल करने को कहा।”

Also Read : सिद्धार्थ शुक्ला के फैमली स्टेटमेंट के पीछे की वजह हैं विशाल कोटियान, परिवार की मर्जी के बिना करने जा रहे ये काम

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )