बीते दनों समाजवादी कुनबा छोड़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हुईं मुलामय सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव (Aparna Yadav) मैनपुरी की करहल सीट (Karhal Seat) से अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के खिलाफ मैदान में उतर सकती हैं। भाजपा नेता अपर्णा यादव ने कहा है कि अगर पार्टी कहेगी तो वो मैनपुरी की करहल सीट से भी चुनाव लड़ेंगी।
अपर्णा यादव ने आगे कहा कि लखनऊ कैंट में लोगों की सेवा कर रही हूं। अगर पार्टी कहेगी तो अखिलेश भैया के खिलाफ भी चुनाव लड़ूंगी। पार्टी तय करेगी की मुझे क्या करना है। इस बार अखिलेश मैनपुरी की करहल सीट से चुनावी मैदान में हैं। वहीं, भाजपा ने अबी तक इस सीट पर किसी प्रत्याशी का ऐलान नहीं किया है। जबकि कांग्रेस ने ज्ञानवती यादव और बसपा ने कुलदीप नारायण को अपना उम्मीदवार बनाया है।
Also Read: मुजफ्फरनगर के निर्दोष हिंदुओं और अयोध्या के रामभक्तों के खून से रंगी है सपा की टोपी: योगी
ऐसे में चर्चा है कि भाजपा अपर्णा यादव को अखिलेश के खिलाफ करहल सीट से चुनावी मैदान में उतार सकती है। शनिार को एक न्यूज चैनल के कार्यक्रम में अपर्णा यादव ने इस बात के संकेत दिए हैं कि वह करहल सीट से विधानसभा चुनाव लड़ सकती हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि सपा छोड़कर भाजपा में आने से मेरे ससुर मुलायम सिंह यादव नाराज नहीं हैं और उन्होंने मुझे आशीर्वाद भी दिया।
वहीं, चाचा शिवपाल सिंह यादव को लेकर अपर्णा यादव ने कहा कि उन्होंने मुझे हमेशा आगे बढ़ाया है। चाचा आज नसीहत दे रहे हैं फिर अलग दल क्यों बनाया, चाचा नसीहत खुद मानते तो नया दल नहीं बनाते। भाजपा जात-पात की राजनीति नहीं करती है। मथुरा में मंदिर को लेकर अपर्णा यादव ने कहा कि कृष्ण मंदिर आस्था का केंद्र है। कार्यक्रम में बीजेपी नेता अपर्णा यादव ने कहा कि हम हनुमान की तरह लड़ेंगे और राम की तरह जीतेंगे।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )