यूपी में होने वाले चुनावों से पहले जगह जगह इनकम टैक्स की रेड पड़ रही है। जिसके क्रम में हाल ही में नोएडा जिले में यूपी पुलिस से रिटायर्ड आईपीएस राम नारायण सिंह के घर पर रेड पड़ी थी। इस छापेमारी में 70 घंटे की सर्च में आयकर की टीम ने करीब 14 संदिग्ध लॉकर चेक किए। चाभी न मिलने पर टीम ने चार लॉकरों को काटा। 4 लॉकरों में कैश से भरे मिले, जबकि 2 सोने-चांदी की ज्वैलरी मिली। बताया जा रहा है कि ज्वैलरी समेत 8 करोड़ 55 लाख कैश बरामद हुआ है। हालांकि जिन जिन के पास अपने डॉक्युमेंट्स थे उनकी संपत्ति उन्हें वापस लौटा दी गई।
छापेमारी में बरामद हुआ ये
जानकारी के मुताबिक, रविवार को इनकम टैक्स (Income Tax) की टीम UP कैडर (UP Cadare) के सेवानिवृत्त DG स्तर के IPS अधिकारी के आवास में सर्वे करने पहुंची। नोएडा (Noida) में इनकम टैक्स विभाग बड़ी कार्रवाई हुई है। नोएडा के सेक्टर-50 के ए-6 क्वार्टर पूर्व आईपीएस राम नारायण सिंह (Retired IPS Ram Narayan Singh) का है। इनका निजी तौर पर प्राइवेट लॉकर देने का पुश्तैनी काम है। मकान के बेसमेंट में लॉकर बने हुए है।
रविवार शुरू हुई इस छापेमारी के 70 घंटे की सर्च में आयकर की टीम ने करीब 14 संदिग्ध लॉकर चेक किए। चाभी न मिलने पर टीम ने चार लॉकरों को काटा। 4 लॉकरों में कैश से भरे मिले, जबकि 2 सोने-चांदी की ज्वैलरी मिली। बताया जा रहा है कि ज्वैलरी समेत 8 करोड़ 55 लाख कैश बरामद हुआ। जब लॉकर्स को खोला गया है उनमें 2 हजार, 500 और 200 के नोटों की गड्डियां मिली हैं। पूर्व IPS के लॉकरों में जो भी मिला है, उसके डॉक्यूमेंट उन्होंने दिखा दिए हैं। पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया है।
आईपीएस की पत्नी करती हैं संचालन
मामले में IPS राम नारायण सिंह ने बताया, ‘मानसन कंपनी’ जिसमें गोदरेज के लॉकर हैं, वह 5 साल पहले खोली गई थी । यह लीगल काम है । लोगों को हम ज्यादा सुविधा और सुरक्षा देते हैं, इसलिए यहां लोग किराए पर लॉकर लेते हैं। इनकम टैक्स की रेड के समय मैं मिर्जापुर में था। जानकारी मिलते ही यहां आ गया। पूछताछ में पूरा सहयोग भी कर रहा हूं। बता दें कि मानसन कंपनी’ के लॉकर का संचालन पूर्व IPS की पत्नी करती हैं।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )