हम सभी सोशल मीडिया के दौर में जी रहे हैं। चाहे बुजुर्ग हो या युवा हर कोई सोशल मीडिया पर एक्टिव है। कुछ समय पहले तक ट्विटर का इस्तेमाल कम किया जाता है, पर अब ट्विटर भी अलग ही क्रेज बन गया है। पर, ट्विटर की एक परेशानी है कि उसमे कुछ पोस्ट करने के लिए शब्दों की बाध्यता है। पर, अब ऐसा लग रहा है कि यूजर्स को अभी भी स्पेस की कमी हो रही है। खबर है कि Twitter नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है जिसके बाद 280 कैरेक्टर में ट्वीट करने की बाध्यता खत्म हो जाएगी।
अलग बटन में मिलेगा फीचर
जानकारी के मुताबिक, ट्विटर के जाने-माने टिप्स्टर Jane Manchun Wong ने ट्वीट करके दावा किया है कि ट्विटर एक नए फीचर पर काम कर रहा है जिसे “Twitter Articles” के नाम से पेश किया जाएगा। उन्होंने फीचर का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है। रिपोर्ट के मुताबिक ट्विटर का यह फीचर एक अलग बटन में मिलेगा। यदि आप 280 से अधिक कैरेक्टर में पोस्ट करना चाहते हैं तो आपको इस बटन पर क्लिक करना होगा। रेगुलर तौर पर आपको 280 कैरेक्टर में ही ट्वीट करने का विकल्प मिलेगा, हालांकि लंबा पोस्ट लिखने के लिए अभी भी थ्रेड का विकल्प मिलता है।
हो रही है नए फीचर की टेस्टिंग
नए फीचर Twitter एक और नए फीचर पर काम कर रहा है। Twitter के इस फीचर की फिलहाल टेस्टिंग हो रही है। नए अपडेट के बाद इंस्टाग्राम की तरह Twitter के यूजर्स भी अपने ट्वीट को कुछ क्लोज लोगों के साथ शेयर कर सकेंगे। ट्विटर का नया फीचर इंस्टाग्राम के क्लोज फ्रेंड जैसा ही है। नए अपडेट के बाद Twitter यूजर्स अपने फॉलोअर्स के साथ कोई कंटेंट शेयर कर सकेंगे। ट्विटर के इस फीचर की पहली झलक पिछले साल जुलाई में देखने को मिली थी। उस दौरान इस फीचर को Trusted Friends के नाम से देखा गया था।