सोशल मीडिया के इस दौर में आए दिन किसी का किसी का ऑडियो वायरल होता रहता है। मामला प्रयागराज का है, जहां BJP के MLC का एक ऑडियो सामने आया है, जिसमें वो पुलिस वाले को गालियां दे रहे हैं। खबरों की मानें तो MLC का नाम सुरेन्द्र चौधरी है। दरअसल, चेकिंग के दौरान पुलिस ने उनकी एक गाड़ी को रोक दिया। बस फिर क्या था, एमएलसी साहब भड़क गए और उन्होंने दारोगा के लिए बदजुबानी कर दी। हालांकि भाजपा MLC का कहना है कि ऑडियो मेरा नहीं है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सोशल मीडिया पर वायरल है ऑडियो
जानकारी के मुताबिक, सोशल मीडिया पर एक ऑडियो जमकर वायरल हो रहा है। ये ऑडियो तब का है, जब प्रयागराज के शिवकुटी में तेलियरगंज के पास पुलिस गाड़ियों की चेकिंग कर रही थी। उस दौरान फलों से लदी एक गाड़ी को पुलिस ने टोका। फिर ड्राइवर ने फोन लगाकर किसी को दिया जो खुद को सुरेंद्र चौधरी विधान परिषद सदस्य बता रहा है। ऑडियो में सुना जा सकता है कि किस तरीके से वह पुलिसकर्मी को गाली बक रहा है और कह रहा है कि तुम लोग फोन पर बात नहीं करते हो।
ऑडियो में कहते हुए सुना जा रहा है कि ‘कौन है ये @#># नाम बता इसका। हेलो बात कर। जानता है कौन बोल रहा हूं। सुरेंद्र चौधरी विधान परिषद सदस्य बोल रहा हूं। स्पीकर खोल, क्यों पकड़े हो। मैं जा रहा हूं सिराथू, अगर वहां से लौट कर आया तो यहां खड़े नहीं रहोगे। वसूली करते हैं और हमे नौटंकी बता रहे। सरकार को बदनाम किया तो…काट देंगे।
#प्रयागराज-तेलियरगंज पुलिस को गाली देते आडियो वायरल-गाली देने वाला शख्श अपने को बता रहा है भजपा का MLC-फोन पर अपने को बता रहा है MLC सुरेन्द चौधरी-फोन पर पुलिस को दे रहा है भद्दी भद्दी गाली और देख लेने की धमकी। @yadavakhilesh @Uppolice @ADGZonPrayagraj @Aamitabh2 @RajeevRai pic.twitter.com/MVtgtWiZYc
— zeya rizvi (@RizviZeyaLive) February 5, 2022
पुराना लग रहा ऑडियो
हालांकि मामले में शिवकुटी इंस्पेक्टर का कहना है कि अभी हाल में ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया है, ऑडियो पुराना लग रहा है। पुलिस का कहना है कि इसकी जांच की जा रही है कि ऑडियो में बोलने वाला शख्स कौन है। वहीं एमएलसी का भी कहना है कि उन्हें बदनाम करने की साजिश रची जा रही है।
Also read: उन्नाव: PRV की गाड़ी पर पलटा ट्रक, 3 सिपाहियों की मौत, 1 घायल, मंजर देखकर दहल जायेगा दिल
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )