रामपुर: ‘जयंत चौधरी जिंदाबाद’ के नारे लगा रहे थे 6 पुलिसकर्मी, Video वायरल होने पर नोटिस जारी

उत्तर प्रदेश में कुछ ही दिनों में चुनावों का दौर शुरू होने वाला है। जिसके क्रम में हाल ही में यूपी के रामपुर जिले में तैनात पुलिसकर्मियों का एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ था, जिसमे वो जयंत चौधरी के नारे लगाते दिख रहे थे। मामले में पुलिसकर्मियों को नोटिस जारी कर दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। कइयों को सस्पेंड किया गया है। मामले में आईजी जेल लखनऊ को भी पूरी जांच रिपोर्ट भेजी जाएगी।

ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, मामला रामपुर की जिला जेल से जुड़ा हुआ है। एक वायरल वीडियो में जिला जेल में तैनात 6 पुलिसकर्मी देशभक्ति गानों की धुन पर नाचने के साथ ही जयंत चौधरी जिंदाबाद के नारे लगाते नजर आ रहे हैं। पुलिसकर्मियों को नोटिस जारी कर दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। वहीं दूसरी तरफ, इस मामले में नोटिस पाने वाले पुलिसकर्मियों की तरफ से सफाई भी आई है।

 

सभी 6 कॉन्स्टेबलों ने बताया कि वीडियो कुछ दिन पहले का है, जब वे सभी गणतंत्र दिवस पर प्रशस्ति पत्र पाने वाले जयंत चौधरी नाम के अपने मित्र के जश्न में देशभक्ति गानों की धुन पर नाचते हुए उसके नाम का जयकारा लगा रहे थे। पुलिसकर्मियों का कहना है कि इसमें RLD मुखिया जयंत चौधरी को लेकर नारा नहीं लगाया गया।

जांच के बाद लिया जाएगा एक्शन

इस पूरे मामले को लेकर जेल अधीक्षक प्रशांत मौर्य से बात की गई, जिन्होंने बताया कि इस वायरल वीडियो के संबंध में पुलिसकर्मियों को नोटिस जारी किया गया है। सभी तथ्यों की जांच के बाद ऐक्शन लिया जाएगा। इस संबंध में आईजी (जेल) लखनऊ को भी रिपोर्ट भेजी जाएगी।

Also read: उन्नाव: PRV की गाड़ी पर पलटा ट्रक, 3 सिपाहियों की मौत, 1 घायल, मंजर देखकर दहल जायेगा दिल

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )