जहां एक तरफ उत्तर प्रदेश पुलिस के जवान लोगों की सुरक्षा में लगे हैं, वहीं दूसरी तरफ कई पुलिसकर्मी उनकी मेहनत पर पलीता लगा रहे हैं। मामला मथुरा में बरसाना का है, जहां एक दारोगा का सेवायत को मारते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया। दो दिन पहले हुए इस घटनाक्रम से विवाद बढ़े उससे पहले ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
रविवार को वायरल हुआ वीडियो
जानकारी के मुताबिक, बरसाना के श्रीराधारानी मंदिर में शुक्रवार को पप्पू गोस्वामी और मंगतू गोस्वामी यजमानों से दक्षिणा आदि ले रहे थे। इसी वक्त मंदिर परिसर पहुंचे कस्बा चौकी इंचार्ज राम अवध यादव ने इन दोनों सेवायतों को मंदिर से धक्का देना शुरू कर दिया। इस दौरान दरोगा ने एक सेवायत को तमाचा भी जड़ दिया। दारोगा द्वारा मंदिर परिसर में सेवायत के साथ अभद्रता करने की घटना मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो रविवार को वायरल हो गया।
वर्दी का खुमार ऐसा कि दारोगा जी को मंदिर की मर्यादा और वर्दी की गरिमा का ख्याल ही नहीं है..
वीडियो बरसाना के श्री जी मंदिर का है।
बुजुर्ग पुजारी को धक्का दे रहे और थप्पड़ मार रहे वर्दीधारी का नाम राम अवध यादव है।@myogiadityanath @Uppolice@mathurapolice @GauravGroverIPS pic.twitter.com/b11Sa8p9In— Shubham Tiwari 🇮🇳 (@ShubhamTiewari) February 13, 2022
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देख लोग पुलिस पर टिप्पणी करने लगे। इसे देख हरकत में आए पुलिस अधिकारियों ने मामले की जांच के निर्देश जारी कर दिए। पीड़ित मंगतू गोस्वामी और पप्पू गोस्वामी ने बताया कि दर्शन कराने के बाद उन्हें यजमान दक्षिणा दे रहे थे। इसी समय मंदिर पहुंचे दरोगा ने आते ही धक्का देते हुए तमाचा मार दिया और मंदिर से बाहर निकाल दिया।
कस्बा इंचार्ज ने दी जानकारी
कस्बा इंचार्ज राम अवध यादव ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि कुछ लोग श्रद्धालुओं से वसूली कर रहे हैं। मौके पर पहुंचकर देखा तो ये लोग श्रद्धालुओं से पैसे लेते हुए पाए गए। मंदिर परिसर से बाहर जाने के लिए कहा तो बदतमीजी करने लगे। हालांकि क्षेत्राधिकारी पुलिस गौरव त्रिपाठी ने बताया कि वायरल हो रहे वीडियो के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )