कर्नाटक के बाद देशभर में हिजाब को लेकर जारी विवाद (Hijab Controversy) के बीच मंगलवार को दिल्ली से सटे गुरुग्राम (Gurugram) में बुर्का और हिजाब पहने एक विदेशी महिला ने कथित तौर पर एक कैब ड्राइवर (Cab Driver) पर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में घायल कैड ड्राइवर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। वहीं, पुलिस ने आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि आरोपी महिला मिस्र की नागरिक है।
मिली जानकारी के अनुसार, गुरुग्राम के राजीव चौक पर मंगलवार की सुबह करीब 11 बजे कथित तौर पर बुर्का और हिजाब पहने हुई एक विदेश महिला ने चौक पर ही खड़े एक कैब ड्राइवर को चाकू से गोद दिया। इसके बाद महिला वहां से भागने लगी, लेकिन घायल कैब ड्राइवर ने उसका पीछा किया।
गुरुग्राम में हिजाब पहने हुई एक विदेशी महिला ने एक टैक्सी ड्राइवर को चाकू मारा,इसके बाद पुलिस से हाथापाई की,पुलिस ने किया काबू,जांच में जुटी पुलिस pic.twitter.com/bR4oobwad6
— Mukesh singh sengar मुकेश सिंह सेंगर (@mukeshmukeshs) February 15, 2022
वहीं, जब चौक के पास तैनात पुलिसकर्मियों को घटना की जानकारी हुई तो वे भी मौके पर पहुंच गए। इस दौरान महिला ने पुलिसकर्मियों से भी हाथापाई की। पुलिस ने महिला को थाने ले जाकर पूछताछ कर रही है। फिलहाल हमले की वजह अभी पता नहीं चल सकी है।
वहीं, हमले में घायल बुलंदशहर के रहने वाले रघुराज ने पुलिस को बताया कि वह किराए पर कैब चलाता है और सवारियों को गुरुग्राम से दिल्ली के आनंद विहार तक लाता ले जाता है। मंगलवार की सुबह राजीव चौक पर वह सवारियों का इंतजार कर रहा था। तभी हिजाब पहने एक महिला उनके पास आई और गाड़ी का शीशा खुलवाया।
आरोप है कि शीशा खोलते ही महिला ने उनपर चाकू से हमला कर दिया और फिर सिविल लाइन की तरफ भागने लगी। कैब ड्राइवर ने उसका पीछा किया और उसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

















































