उत्तर प्रदेश में पुलिसकर्मी लोगों की सुरक्षा में लगे रहते हैं, जहागड़े सुलझाने हैं, वहीं दूसरी तरफ कई जगह पुलिसकर्मियों से बदसलूकी की खबर सामने आती है। मामला जौनपुर जिले का है, जहां देर रात स्वर्ण व्यवसाई और उसके पर्सनल बॉडीगार्ड ने एक सिपाही को राइफल की बट से मारकर घायल कर दिया। सिपाही अपनी जान की गुहार लगाता रहा, लेकिन आरोपी उसकी पिटाई करते रहे। मामले में आरोपियों पर कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। जल्द ही सभी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की जाएगी।
ये था मामला
जानकारी के मुताबिक, जौनपुर की लाइन बाजार थाना क्षेत्र में एक सैलून में स्वर्ण व्यवसाई और सिविल ड्रेस पुलिसकर्मी में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद बढ़ने लगा। स्वर्ण व्यवसाई के साथ उसके पर्सनल बॉडीगार्ड मौजूद थे। इसी बीच उसने और लोगों को बुला लिया। सिविल ड्रेस वाले व्यक्ति द्वारा ये बताया गया कि वो यूपी पुलिस में सिपाही है, लेकिन मनबढ़ स्वर्ण व्यवसाई ने उसकी एक न सुनी।
जैसी बीच बीच स्वर्ण व्यवसाई ने सिपाही का कॉलर पकड़ लिया। इसी बीच उसके बॉडीगार्ड ने राइफल की बट से सिपाही पर वार करना शुरू कर दिया। सिपाही को घसीटकर सैलून के बाहर तक ले आए। तकरीबन दर्जन भर से अधिक लोगों ने इस दौरान सिपाही के साथ जमकर मारपीट की। सिपाही लगातार जान की गुहार लगाता रहा, लेकिन उन्होंने एक नहीं सुनी। किसी तरह बच के सिपाही ने इसकी सूचना थाने पर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उपचार के लिए सिपाही को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
कई धाराओं में केस दर्ज
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले में विपिन सेठ, विशाल सेठ, विनीत सेठ और अन्य एक भाई पर नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। इसके अलावा अन्य अज्ञात बॉडीगार्ड पर भी धारा 147, 148, 323, 504, 506 और 307 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
Also read: लखनऊ : नाले में महिला सिपाही का शव बरामद, अफसरों पर लापता की शिकायत को नजरअंदाज करने का आरोप
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )