गुजरात की साबरमती जेल में बंद पूर्व सांसद और बाहुबली अतीक अहमद (Atique Ahmed) के छोटे बेटे अली अहमद की तलाश में प्रयागराज पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। पुलिस ने अली अहमद (Ali Ahmed) पर 25 हजार रुपए का इनाम भी घोषित कर दिया है। 21 दिसंबर को प्रयागराज के करेली थाने में दर्ज मुकदमे में अतीक अहमद का छोटा बेटा अली फरार चल रहा है। अली के खिलाफ पांच करोड़ की रंगदारी मांगने और जमीन कब्जाने का मुकदमा दर्ज हुआ था। मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही अली फरार चल रहा है।
अली की तलाश में पुलिस कर रहे छापेमारी
पुलिस ने नामजद 6 अन्य लोगों के खिलाफ भी 25 हजार का इनाम घोषित किया है। अतीक के रिश्तेदार असद, करीबी आरिफ उर्फ कछौली, संजय सिंह, फुल्लू,अमन और इमरान उर्फ गुड्डू पर भी पुलिस ने इनाम घोषित किया है। पुलिस ने आपरेशन शिकंजा के तहत इनाम घोषित किया है। पुलिस ने अली अहमद की तलाश में धूमनगंज के चकिया और कसरिया इलाके में छापेमारी की। आधा दर्जन थानों की पुलिस टीम माफिया अतीक अहमद के घर और उसके रिश्तेदारों के यहां छापेमारी की कार्रवाई कर रही है।
Also Read: UP Election 2022: भाजपा पर बरसे ओम प्रकाश राजभर, बोले- हमारा इस्तेमाल किया और फिर किनारे कर दिया
रिश्तेदार ने ही दर्ज कराया था मुकदमा
जानकारी के अनुसार, अली अहमद के खिलाफ उनके ही रिश्तेदार जीशान ने करेली थाने में लिखित शिकायत करते हुए गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप है कि प्रयागराज के करेली में जीशान उर्फ जानू की 5 बीघा जमीन पर अतीक अहमद के बेटे अली और उसके सहयोगी ने कब्जा कर लिया है। दोनों ने जीशान को मारने की धमकी देकर फोन पर अतीक अहमद से बात करवाई।
अतीक अहमद ने फोन पर जमीन को अपनी पत्नी शाहिस्ता के नाम करने को कहा। जमीन नहीं देने पर जीशान से 5 करोड़ रुपए की रंगदारी भी मांगी गई। यही नहीं जीशान ने परिवार के लोगों को पीटने का भी आरोप लगाया है। इस मामले में अली के कुछ सहयोगियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि अली अभी भी फरार चल रहा है।
वहीं, अतीक अहमद के 2 लाख इनामी बड़ा बेटा मोहम्मद उमर अहमद रंगदारी मामले में फरार है। छोटे बेटे अली अहमद की तलाश में पुलिस की छापेमारी चल रही है। अतीक अहमद का बड़ा बेटा उमर अहमद पिछले तीन सालों से फरार चल रहा है। सीबीआई ने उमर अहमद की गिरफ्तार पर 2 लाख रुपए का इनाम रखा है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )