कोरोना काल के समय से लोग अपनी सेहत पर काफी ध्यान देने लगे हैं। पर फिर भी कई ऐसी छोटी छोटी बातें होती हैं जिन्हें नजरंदाज किया जाता है। यही बातें कुछ समाय बाद शरीर में बड़ी परेशानियां खड़ी कर देती हैं। हम सब ये जानते हैं कि विटामिन डी हमारे शरीर के लिए कितना जरूरी है, बावजूद इसके भारी मात्रा में लोगों के शरीर में इसकी कमी पाई जाती है। विटामिन D हमारे शरीर में कैल्शियम को एब्जॉर्ब करने में मदद करता है। इसके साथ ही ये हमारी मांसपेशियों और नर्व सिस्टम के लिए भी बेहद जरूरी होता है। इसी के लिए आज हम आपको कुछ ऐसे फूड आइटम के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आपके शरीर में भी विटामिन डी की कमी पूरी हो सकती है।
डाइट में शामिल करें ये फूड
1. गाय का दूध (Cow Milk) – विटामिन D ज्यादातर नॉनवेज फूड आइटम में पाया जाता है, लेकिन शाकाहारी लोग गाय के दूध का सेवन कर इसकी कमी को पूरा कर सकते हैं। गाय के दूध में कैल्शियम, फॉस्फोरस, मैग्नीशियम, जिंक भी मौजूद होता है।
2. अंडा (Egg) – आप अगर नॉनवेजिटेरियन हैं और विटामिन D की कमी से जूझ रहे हैं तो अंडा खाकर इस कमी को बहुत हद तक दूर कर सकते हैं। अंडे में प्रोटीन के साथ ही विटामिन D भी पाया जाता है।
3. मशरूम (Mushrooms) – मशरूम में विटामिन D भले ही ज्यादा मात्रा में नहीं पाया जाता है लेकिन शाकाहारी लोग विटामिन D की कमी को कुछ हद तक दूर करने के लिए इसका सेवन कर सकते हैं।
4. संतरा (Orange) – संतरे में विटामिन C के साथ ही विटामिन D भी पाया जाता है। संतरे का जूस पीने से शरीर को जिंक, आयरन, कैल्शियम, फास्फोरस और अन्य विटामिन भी मिलते हैं। ऐसे में संतरे का जूस एक अच्छा विकल्प हो सकता है।
5. मछली (Fish) – सूरजी की रोशनी के बाद विटामिन D की कमी को दूर करने का सबसे बढ़िया स्त्रोत मछलियां हैं। कई मछलियों में विटामिन D काफी मात्रा में पाया जाता है। सालमन मछली में इतना विटामिन D होता है कि इसके सेवन के बाद किसी अन्य चीज की जरूरत ही नहीं पड़ेगी। इसके अलावा मैकेरल फिश, हिल्सा मछली, कैट फिश, कार्प फिश, कैन्ड ट्यूना मछली में भी काफी मात्रा में विटामिन D मौजूद होता है।
6. सोया प्रोडक्ट्स (Soy Products) – विटामिन D की कमी को दूर करने के लिए सोया प्रोडक्ट्स का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। सोया प्रोडक्ट्स जैसे टोफू, सोया मिल्क, सोया योगर्ट विटामिन D की कमी को दूर करने में मदद करते हैं।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )