उत्तर प्रदेश में कल यानी दस मार्च को विधानसभा चुनाव की मतगणना हैं। मतगणना से महज एक दिन पहले कई जगह से बवाल की खबरें सामने आने लगी हैं। दरअसल, वाराणसी के बाद अब बरेली में एक बड़ा मामला सामने आया है। यहां एक कूड़ा ढोने वाले वाहन से बड़ी मात्रा में बैलट पेपर बरामद किए गए हैं, इसके बाद समाजवादी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया है। खबर मिलते ही जिले के डीएम और एसएसपी मौके पर पहुंचे और हालात को संभाला। सपा कार्यकर्ताओं ने मामले में चुनाव आयोग से शिकायत की है।
ये था मामला
जानकारी के मुताबिक, बरेली के बहेड़ी नगरपालिका की कूड़े की गाड़ी में बैलट पेपर से भरे 3 संदूक परसाखेड़ा स्थित वेयर हाउस के पास बरामद हुए हैं। दरअसल, बहेड़ी विधानसभा से एक कूड़े की गाड़ी आई थी। गाड़ी को जैसे ही समाजवादी पार्टी के नेताओ ने चेक किया तो उसमें बैलट पेपर से भरे 3 संदूक पाए गए। इसके बाद सपाइयों ने हंगामा शुरू कर दिया।
यूपी में हो रही लोकतंत्र की हत्या। बरेली में कूड़े की गाड़ी में मिले बैलेट पेपर से भरे तीन संदूक और कुछ मुहर। https://t.co/GTu6TDJlPv pic.twitter.com/jApJd3OY4c
— Vini J (@Vini_J26) March 9, 2022
कूड़े की गाड़ी में बैलट पेपर मिलने की सूचना के बाद समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष, महानगर अध्यक्ष के साथ सभी प्रत्याशी और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए और फिर जमकर नारेबाजी करने लगे। पूर्व मंत्री और भोजीपुरा से प्रत्यासी शहजिल इस्लाम ने मामले की शिकायत चुनाव आयोग से की है। उन्होंने इसे भाजपा की साजिश बताया है। पूर्व मंत्री ने मामले की शिकायत चुनाव आयोग से की है।
डीएम ने दिया बयान
मौके पर पहुंचे डीएम शिवकांत द्विवेदी ने कहा कि आरओ की गलती थी। उसने चुनाव से जुड़ी सामग्री कूड़े की गाड़ी में भेज दी थी। इसी बात को लेकर कुछ लोगों ने आपत्ति की थी, लेकिन अब उनको बुलाकर बात हो गई है। कलेक्टर ने कहा कि अब किसी तरह की परेशानी नही है। जो भी दोषी निकल गए उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।
— Bareilly Police (@bareillypolice) March 9, 2022
.
Also Read: UP: सपा नेता आजम खान को इलाहाबाद हाई कोर्ट से मिली जमानत, लेकिन अभी जेल में ही पड़ेगा रहना
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )