यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) से पहले सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने घोषणा की थी कि अगर सत्ता में वापसी हुई तो गरीबों को होली के मौके पर निशुल्क सिलिंडर (Free Cylinder) दिया जाएगा। अब प्रदेश में पूर्ण बहुमत की सरकार बनने के बाद उपभोक्ताओं को निशुल्क सिलिंडर का इंताजर है।
भारत सरकार की उज्जवला योजना के तहत उत्तर प्रदेश में गरीबों को बिना किसी शुल्क के 1.67 करोड़ कनेक्शन दिए जा चुके हैं। इसके अलावा पूरे प्रदेश में करीब साढ़े चार करोड़ एलपीजी कनेक्शन धारक हैं। सरकार की घोषणा के अनुसार, होली के मौके पर इन्हीं 1.67 करोड़ कनेक्शन धारकों को निशुल्क सिलिंडर दिया जाना है।
एलपीजी महाप्रबंधक अरुण कुमार का कहना है कि सरकार ने हमसे उज्जवला योजना के तहत लाभार्थियों की सूची मांगी, जो दे दी गई है। जैसे ही सरकार की ओर से सिलिंडर देने का आदेश मिलेगा तो वितरण का कार्य शुरू हो जाएगा। सरकार के आदेश के बाद किसी तरह की देरी नहीं होगी।
गौरतलब है कि चुनाव के दौरान कई पार्टियों ने वोटरों को लुभाने के लिए निशुल्क सिलिंडर देने की वायदा किया था। मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने भी होली और दीपावली पर गरीबों को निशुल्क सिलिंडर देने को कहा था।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )