यूपी विधानसभा चुनाव के परिणाम आ चुके हैं. भारतीय जनता पार्टी प्रदेश की सत्ता में एक बार फिर काबिज होने जा रही है. वहीं काउंटिंग से पहले ईवीएम को लेकर गुंडागर्दी करने वाली समाजवादी पार्टी चुनाव में हारने के बाद भी सुधरती हुई नहीं दिखाई दे रही है. मामला देवरिया (Deoria) का है, यहां करारी हार के बाद सपा कार्यकर्ता ने बीजेपी समर्थक को मां-बहन की जमकर भद्दी-भद्दी गालियां दीं. इतना ही नहीं पीड़ित को जान से मारने की बात भी कही. इस घटना का ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल ऑडियो के बाद भाजपा विधायक शलभ मणि त्रिपाठी (MLA Shalabh Mani Tripathi) ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित कराने की बात कही है.
क्या है वायरल ऑडियो में ?
जानकारी के मुताबिक पूरा मामला भलुअनी थाने का है. यहां सोमवार सुबह से सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि यह फोन रिकॉर्डिंग समाजवादी पार्टी के नेता रोशन यादव और बीजेपी समर्थक महेश गोंड के बीच की है. वायरल ऑडियो में सपा नेता बीजेपी समर्थक की मां-बहन के लिए भद्दी-भद्दी गालियां देते सुनाई दे रहा है. गालियां वो भी इतनी कि करीब 90 सेकेंड के ऑडियो में सपा नेता ने दलित युवक को दो दर्जन बार अपशब्द कहे. इतना हीं नहीं आरोपी पीड़ित को जान से मारने की धमकी देते भी सुनाई दे रहा है.
काउंटिंग से पहले ईवीएम के नाम पर गुंडागर्दी करने वाली समाजवादी पार्टी सुधरने का नाम नहीं ले रही. हार की ऐसी बौखलाहट कि भाजपा को वोट देने वालों को भद्दी-भद्दी गालियां दे रहे. मामला देवरिया का है, आरोपी सपा नेता रोशन यादव तो वहीं पीड़ित दलित युवक बताया जा रहा है! pic.twitter.com/onzvN7udfX
— Praveen Bajpai (@praveen_bajpai) March 14, 2022
दलित युवक से बदसलूकी पर एक्शन में आए भाजपा विधायक
दलित युवक से बदसलूकी का ऑडियो जैसे ही सामने आया बीजेपी विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने बिना कोई देरी किए संबंधित थाने को निर्देश देकर तुरंत गिरफ्तारी करने की बात कही. वहीं इस मामले पर बीजेपी विधायक का कहना है कि किसी का भी उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. ऐसे अपराधी तत्वों को इलाज की आवश्यकता है, और हमारी सरकार ऐसे लोगों से निपटना बखूबी जानती है. जल्द ही आरोपी सलाखों के पीछे होगा.
Also Read: हरदोई: सपा के 100 कार्यकर्ताओं के खिलाफ ADM के वाहन चालक ने दर्ज कराई FIR
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )