सहारनपुर: गर्भवती के लिए खुदा बनी खाकी, बस में हुआ डिलीवरी पेन नहीं पहुंची एम्बुलेंस तो पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल

उत्तर प्रदेश पुलिस……आपकी सेवा में सदैव तत्पर। ये महज स्लोगन नहीं है, इस बात को पुलिस विभाग के कर्मचारी अक्सर साबित करते रहते हैं। ऐसे में ताजा मामला सहारनपुर में सामने आया है, जहां पुलिस ने इंसानियत की मिसाल कायम की है। दरअसल, हिमाचल से सीतापुर जा रही टूरिस्ट बस में सफर कर रही एक महिला प्रसव पीड़ा से तड़पने लगी। जिस पर चालक ने यूपी-हरियाणा बार्डर पर बस रोक दी। महिला के स्वजन मदद मांगने लगे। काल करने पर भी एंबुलेंस नहीं आई, तो मददगार बनी पुलिस ने महिला को सरसावा सीएचसी पहुंचाया। जहां महिला ने बेटी को जन्म दिया। फिलहाल मां और बेटी दोनों सकुशल हैं।

ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, रविवार रात करीब साढ़े दस बजे यूपी -हरियाणा बार्डर पर टूरिस्ट बस आकर रुकी, जिसमें उत्तर प्रदेश के जिला सीतापुर के गांव घटिया निवासी महिला मोनिका अपने पति अनित के साथ हिमाचल प्रदेश के बद्दी शहर से सीतापुर जा रही थी। मोनिका को प्रसव पीड़ा होने लगी तो चालक ने बस को बार्डर पर रोक दिया और आसपास के लोगों से महिला को अस्पताल भिजवाने की गुहार लगाई।

महिला ने कहा धन्यवाद

इस पर लोगों ने एंबुलेंस बुलवाने के लिए डायल 102 नंबर पर काल की। काफी देर इंतजार के बावजूद एंबुलेंस नहीं पहुंची। इसके बाद सूचना पर शाहजहांपुर पुलिस चौकी प्रभारी नरेश भाटी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने मानवता का परिचय देते हुए महिला को अपनी गाड़ी से सीएचसी पहुंचवाया। जहां महिला ने एक बेटी को जन्म दिया। प्रसव के बाद महिला के साथ उसकी बहन नीतू ने शाहजहांपुर चौकी पुलिस व चिकित्सक का आभार जताते कहा कि दोनों के सहयोग से समय पर चिकित्सा उपलब्ध होने से उसकी बहन व नवजात की जान बची। एसएसपी आकाश तोमर ने भी पुलिस टीम के इस कार्य की सराहना की है।

Also Read: हरदोई: सपा के 100 कार्यकर्ताओं के खिलाफ ADM के वाहन चालक ने दर्ज कराई FIR

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )