छात्र ने एजुकेशन से जुड़ा सवाल पूछा तो भड़क गए शिक्षा मंत्री, बोले- गिरफ्तार करो इसे

महाराष्ट्र के शिक्षा मंत्री विनोद तावडे शायद यह भूल गएं है की भारत में लोकतंत्र है, और यहां हर किसी को प्रश्न करने का अधिकार है. और बात जब विद्यार्थियों की हो तो उनके लिए यह जरुरी हो जाता है की वो सवाल पूछे. लेकिन महाराष्ट्र के शिक्षा मंत्री विनोद तावडे शायद इस बात पर यकीन नहीं रखते, तभी उन्होंने एक छात्र को सवाल पूछने के लिए गिरफ्तार करने के आदेश दे दिया. दरअसल अमरावती के एक विश्वविद्यालय में एक सवाल-जवाब का सत्र चल रहा था जिसमे एक छात्र ने विनोद तावडे से आजकल के मंहगी फीस के बारे में पूछ लिया, इस सवाल से विनोद तावडे को इतना गुस्सा आया की उन्होंने छात्र को गिरफ्तार करने के आदेश दे दिया.

 

Also Read: मोदी सरकार का नया प्लान, ग्रेजुएशन से पहले ही मिलेगी नौकरी

कॉलेज के अन्य छात्रों का कहना है कि उन्होने विनोद तावडे से पूछा कि रोजाना उच्च शिक्षा का खर्च बढ़ता जा रहा है, ऐसे में क्या सरकार गरीब छात्रों को मुफ्त में शिक्षा देगी? इस सवाल को सुनते हीर मंत्रीजी भड़क गए, और कहने लगे कि, यदि बढ़ते हुए खर्च के कारण छात्र पढ़ नहीं सकते हैं तो उन्हें काम करना शुरू कर देना चाहिए. विश्वविद्यालय का कहना है कि इस सवाल का जवाब देने के बाद तावडे और ज्यादा नाराज हो गए कि उन्होंने तुरंत इस जवाब के वीडियो की रिकॉर्डिंग को डिलीट करने को कहा.

 

Also Read: UP Government: 12th में लाइए 70 फीसदी अंक, सरकार देगी रोजगार के अवसर

 

युवा सेना के मुखिया ने किया ट्वीट

 

इस घटना के बाद राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया है, इस मामले पर युवा सेना के मुखिया आदित्य ठाकरे ने आपत्ति जताते हुए ट्वीट किया है.आदित्य ने ट्वीट करके लिखा, ‘हर छात्र को यह पढ़ना चाहिए. महाराष्ट्र के शिक्षा मंत्री ने पुलिस को छात्र को गिरफ्तार करने का आदेश दिया. क्यों? क्योंकि वह एक इंटरेक्शन में बात कर रहे थे. कृपया कोई कठिन सवाल न पूछें। वह चाहते हैं कि युवा केवल अपने चुनावी बूथों पर जाएं, शिक्षा और नौकरी से जुड़े किसी सवाल का जवाब नहीं देना चाहते.’

 

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )