उत्तर प्रदेश में दबंगों के हौसले इस कदर बुलंद हो रहे हैं, कि अब बदमाश पुलिसकर्मियों तक पर हमला करने लगे हैं। मामला फिरोजाबाद का है, जहां एक जवान की सर्विस रिवाल्वर लूट ली गई। पीआरवी की टीम झगड़ा सुलझाने के लिए पहुंची थी। जहां सिपाही के साथ अभद्रता और रिवाल्वर लूटे जाने की सूचना पर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। कई थानों का फोर्स के साथ ही एसएसपी आशीष तिवारी, एसपी सिटी मुकेश कुमार भी मौके पर पहुंचे। पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी हुई है।
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक, फिरोजाबाद के थाना लाइन पार के कूपा निवासी आरती से उसके पति विश्वनाथ और ससुरालीजनों ने रविवार को मारपीट की। महिला ने अपने भाई टीनू उर्फ मौसम यादव निवासी औरंगाबाद थाना शिकोहाबाद को घटना के बारे में बताया तो वह भी उसके घर पहुंच गया। भाई के पहुंचते ही ससुराली जन उसके साथ भी झगड़ने व गाली गलौज करने लगे। इस पर उसने पुलिस टीम को फोन कर दिया। सूचना पर पीआरवी नंबर 679 मौके पर पहुंची।
मौके पर पहुंचे एसएसपी
घटना के बारे में जानकारी करने का प्रयास किया तो आरती के ससुराल के लोगों ने पीआरवी टीम के साथ अभद्रता की। इस दौरान धक्का-मुक्की भी की गई। इसी बीच ससुराल पक्ष और वहां मौजूद लोगों से कोई एक सिपाही की सर्विस रिवाल्वर और मोबाइल छीन ले गया। सिपाही के साथ अभद्रता और रिवाल्वर लूटे जाने की सूचना पर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। मौके पर एसएसपी आशीष तिवारी समेत कई अफसर पहुंच गए। पूछताछ में एसपी सिटी ने बताया कि सिपाही की रिवाल्वर लूटी गई है।
Also read: UP DGP ने Lucknow Police Commissioner को किया सम्मानित, जानें वजह
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )