सीतापुर: कूड़ा डालने से मना करने पर दबंगों ने होमगार्ड व पूरे परिवार को लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटा, हालत गंभीर

उत्तर प्रदेश के सीतापुर (Sitapur) जिले में कूड़ा डालने से मना करने पर दबंगों ने होमगार्ड (Home Guard) सहित पूरे परिवार की लाठी-डंडों से जमकर पिटाई कर दी। दबंगों द्वारा की गई पिटाई में होमागर्ड सहित 6 लोग घायल हो गए। होमगार्ड की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

सूत्रों ने बताया कि कोतवाली बिसवां इलाके के ग्राम जफराबाद निवासी होमगार्ड रामनाथ बिसवां तहसीलदार के साथ हमराही के पद पर तैनात हैं। शनिवार को रामनाथ घर से कूड़ा डालने के लिए जा रहे थे तभी गांव के दबंगों ने उन्हें फावड़ों और लाठी-डंडों से पीट-पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

Also Read: लखनऊ : कड़ी धूप में बच्ची के साथ ड्यूटी का फर्ज निभा रही थी महिला सिपाही, सोशल मीडिया पर Video वायरल

इस दौरान चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंची होमगार्ड की पत्नी मोहिनी, बेटे गोपीनाथ, बेटी बबली, रुची और बहु लीलावती को भी लाठी-डंडों से पीट पीटकर घायल कर दिया गया। आनन-फानन में गांव के ग्रामीणों द्वारा किसी तरह घायल हो होमगार्ड रामनाथ को बिसवां सीएचसी में भर्ती करवाया गया। जहां रामनाथ की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद सीतापुर रेफर कर दिया।

वहीं पत्नी, बहू और दोनों पुत्रियों का सीएचसी में प्राथमिक उपचार किया गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आगे की विधिक कार्रवाई शुरू की है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )