जैसा कि आप सभी को मालूम है कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में कुंभ मेला 2019 का आयोजन चल रहा है. अभी हाल ही में प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कुंभ मेला में जाकर वहां पूजा-अर्चना की और हनुमान जी के दर्शन भी किये. साथ ही कुंभ मेला के अणि अखाड़ों का भी जायजा लिया. गौरतलब है कि कुंभ मेला में दूर देशों और सात समंदर पार से भारी संख्या में लोग आ रहे है. आपको बता दें कि कुंभ मेला में शामिल होने के लिए देशभर से कई अखाड़ों के साधु-संत जुटे हैं. इस बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे साधु-संतों की दरियादिली देखने को मिल रही है.
देखें साधुओं का वीडियो
प्रयागराज कुंभ मेला के जूना अखाड़े में आए साधुओं के काफिले में एक एम्बुलेंस फंस गई. एम्बुलेंस अंदर एक गर्भवती महिला दर्द से छटपटा रही थी. साधुओं ने इंसानियत दिखते हुए अपना काफिला रोककर उस एम्बुलेंस को जाने के लिए रास्ता दिया. उसके बाद साधुओं ने अपना काफिला फिर से शुरू किया. साधुओं के इस नेक काम का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. जिसे देखकर लोग जूना अखाड़े के साधुओं की तारीफों के पुल बाँध रहे है.
वीडियो साभार: दैनिक भास्कर
Also Read: सवर्ण आरक्षण को मायावती ने बताया ‘राजनीतिक’ स्टंट, देंगी समर्थन
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )