अवैध निर्माण पर फिर चला ‘बाबा का बुलडोजर’, माफिया खान मुबारक गैंग की 5 करोड़ 58 लाख की सम्पत्ति की गई कुर्क

उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार की दोबारा ताजपोशी हो गई है. शपथ लेने के बाद से योगी सरकार माफियाओं पर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. मुख्तार अंसारी, अतीक अहमद के बाद अब पूर्वांचल के एक और माफिया खान मुबारक (Khan Mubarak) के गैंग पर बड़ी कार्रवाई की गई है. अंबेडकरनगर पुलिस ने दो थाना क्षेत्रों में कार्रवाई करते हुए 5 करोड़ 58 लाख रुपये की अचल संपत्ति कुर्क की है, जिसमें जेल में बंद माफिया खान मुबारक के तीन सहयोगियो की सम्पत्तियां भी शामिल हैं, तो वहीं जिला बदर शराब माफिया सुरेश सिंह की संपत्ति भी कुर्क की गई है.

अम्बेडकरनगर में पुलिस द्वारा धारा 14(1) उत्तर प्रदेश गिरोह अधिनियम के तहत माफिया खान मुबारक जो इस समय फतेहगढ़ जेल में बंद है, के तीन सहयोगियों याहिया का 10 लाख की कीमत का मकान, वसीम मुख्तार का 18 लाख का मकान तथा कमरुल व शमशुल द्वारा बनाये गए 30 लाख के दो मकान पर हंसवर थाने की पुलिस द्वारा कुर्क की कार्रवाई की गई है.

वहीं, अहिरौली पुलिस द्वारा शराब माफिया सुरेश सिंह के राइस मिल जिसकी कीमत लगभग 5 करोड़ है को कुर्क कर सील किया गया है. सुरेश सिंह इस समय जिला बदर है. 2016 में अहिरौली थाना क्षेत्र के सोनावा में इसी राइस मिल पर अवैध शराब की फैक्टी पकड़ी गई थी. कुर्क की गई सम्पतियों को पुलिस ने सील कर पोस्टर लगा दिया गया है, और माइक से एलाउंस भी किया गया. अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि एसपी के निर्देश पर माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई की गई है.

Also Read: सहारनपुर: गैंगरेप के आरोपियों आमिर और आसिफ के घर बुलडोजर लेकर पहुंची पुलिस, कहा- 24 घंटे में करो सरेंडर नहीं तो…

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )