मशहूर यूट्यूबर भुवन बाम अपनी नई वीडियो की वजह से अब मुश्किल में पड़ते दिखाई दे रहे हैं. दरअसल, भुवन बाम ना हाल ही में अपनी एक नई वीडियो शेयर की थी, जिसमें उन्होने पहाड़न महिलाओं पर भद्दी और बेबद ही अश्लील टिप्पणी की. भुवन का ये तरीका लोगों को रास नहीं आया और यू्जर्स ने उनकी क्लास लगाना शुरू कर दिया. मामले में सबसे पहले पहाड़ी पांडा चैनल के आशीष नौटियाल ने आपत्ति जताई थी. जिसके बाद राष्ट्रीय महिला आयोग ने इसका संज्ञान लिया. महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस कमिश्मर को लेटर लिखकर कार्रवाई के लिए कहा. इतना ही महिला आयोग ने भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय को भी भुवन के खिलाफ एक्शन लेने के लिए कहा है. हालांकि मामला बढ़ने के बाद अब भुवन ने माफी मांग ली है.
वीडियो का टाइटल था ‘ऑटोमैटिक गाड़ी’.
जानकारी के मुताबिक, हाल ही में फेमस यूट्यूबर भुवन बाम ने अपने चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया था. जिसमें उन्होंने पहाड़ी लड़कियों पर अपमानजनक कमेंट किए थे. वीडियो का टाइटल था ‘ऑटोमैटिक गाड़ी’. वीडियो में भुवन बाम को पिता के कैरेक्टर में गाड़ी के नाम पर डबल मीनिंग बातें करते सुना जा सकता है. सबसे पहले वो कहते हैं- “दो लाख का बजट है मेरा. कोई मॉडल बढ़िया बताइए.” इसके बाद सामने से सवाल -जवाब होते हैं और पहाड़न शब्द आता है और फिर वीडियो में ‘कितना देती है’… ‘पीछे से भी ले सकते हैं’ … ‘जिगोलो’ जैसे शब्द यूज करते सुना जा सकता है.
“पहाड़न चलेगी?”
ये आदमी मुझे शुरू से ही कभी जमा नहीं, लोगों में भेड़चाल है कि जैसा बाक़ी लोग देखते बोलते हैं उसे सराहा जाए और वैसा ही देखा या शेयर किया जाए। ये इंसान पहले अपने घर की माँ, बेटी और बहनों को किसी दलाल पास भेजे, बाक़ी समाज उसके बाद है। pic.twitter.com/cEXWLnRnJr— Ashish Nautiyal (@ashu_nauty) March 29, 2022
वीडियो सामने आने के बाद पहाड़ी पांडा चैनल के आशीष नौटियाल ने इस क्लिप को साझा करते हुए महिला आयोग अध्यक्ष रेखा शर्मा से सवाल किया कि क्या वो इस तरह महिला विरोधी टिप्पणी करने वाले भुवन बाम के ख़िलाफ़ कार्रवाई के निर्देश दे सकती हैं. उनकी माँग है कि ऐसे लोगों को युवाओं तक पहुँचने से रोका जाए और संभव हो तो चैनल भी डिलीट हो.
महिलाओं के लिए ऐसी टिप्पणी करने पर क्या @sharmarekha जी @Bhuvan_Bam के ख़िलाफ़ कार्रवाई के आदेश दे सकती हैं? चूँकि यह व्यक्ति बच्चों द्वारा भी देखा जा सकता है इसलिए यह भी आवश्यक है कि ऐसे लोगों को युवाओं तक पहुँचने से रोका जाए और सम्भव हो तो इसका YouTube चैनल डिलीट किया जाए।
— Ashish Nautiyal (@ashu_nauty) March 30, 2022
NCW ने लिया संज्ञान
मामले को संज्ञान में लेते हुए राष्ट्रीय महिला आयोग ने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा, ‘हमने इस मामले को संज्ञान में लिया है. आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने दिल्ली के पुलिस कमिश्नर को FIR दर्ज करने और मामले में सख्त कार्रवाई करने के लिए लेटर भी लिखा है. इसके साथ ही महिलाओं की गरिमा के उल्लंघन के लिए यूट्यूब चैनल के खिलाफ उचित कार्रवाई करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय के सचिव को भी लेटर लिखा है.
@NCWIndia has taken cognisance. Chairperson @sharmarekha has written to @CPDelhi to register FIR & to take strict action in the matter. NCW has also written to Secy, Ministry of Electronics & IT to take appropriate action against the YouTube channel for violating dignity of women
— NCW (@NCWIndia) March 31, 2022
लोगों ने लगाई फटकार
मामले में बॉलीवुड लेखिका अद्वैता काला ने इस संबंध में आपत्ति दर्ज कराते हुए रेखा शर्मा को टैग किया है. उन्होंने इस तरह की कॉमेडी को घटिया और नारीविरोधी बताया है. उन्होंने वीडियो में इस्तेमाल शब्दों को लिखते हुए कहा- “कितना देती है- कहाँ से लेती है जैसे शब्द पहाड़ी या अन्य महिलाओं के लिए अस्वीकार्य हैं और रेप कल्चर को बढ़ावा देते हैं.” उनके अलावा तमाम अन्य यूजर्स भी इस तरह कॉमेडी के नाम पर पहाड़ी महिलाओं को निशाना बनाए जाने से नाराज हैं.
Request @sharmarekha Mam, to please make note of this content and take suitable action. “Kitna deti hai – kahan se leti hai” with reference to pahaadi or any woman is unacceptable and contributes to rape culture. https://t.co/jtVNn7aMdy
— अद्वैता काला Advaita Kala 😷 (@AdvaitaKala) March 30, 2022
कुछ साल पहले इसे देहरादून के जीएमएस रोड स्थित सैफरन लीफ वाले होटल में बुलाया गया था,
"पहाड़ियों" ने भी खूब टिकट खरीदी थी(एडवांस) इसके इवेंट की।उम्मीद है अब वो सारे पहाड़ी भी इसकी हरकतें देख रहे होंगे, और थोड़ी भी शर्म बची हो तो इसको इसकी सही औकात बताने की कोशिश करेंगे।
— мσнιт ρσкняιуαℓ (@MohitPokhriyal_) March 29, 2022
भुवन अगर कॉमेडी करने का जयादा शॉक है तो अपने घर वालो पर भी इस वीडियो बना दे, फिर मान लेंगे की ऐसा ही है, रेस्पेक्ट करना सीख लो एक बार,
— Pradeep singh negi (@Pradeepsinghn20) March 30, 2022
Bhai Indian youth attract hi isi content ki taraf hota hai. Aapko aise vulgar channels pe lakho subscribers and viewers milenge, par jo channels education or meaningful content banate hai wo bechare subscribers dhoondhte reg jaate hai.
— Master Phobos (@master_phobos) March 30, 2022
इसने वाकई घटिया हरकत की है इन हरामी youtube के ठेकेदारों ने वाकई गंध मचा रखी है सोशल मीडिया पर.. इन बनके लोरो को अपनी माँ, बहन, हिंदू देवी देवताओं पर ही फब्तीयां कसने का घटियापन आता है इन माचो do को लगता है कि ऐंसी घटिआ कॉमेडी करके इंटेक्चुअल हो गए हैं😑
— Bhaskar Dwivedi (@krantikaribhskr) March 30, 2022
इसका पिछवाड़ा टूटना चाहिए भैजी , भुलाओ,
देवभूमि उत्तराखंड से ही ऐसे नालायकों को इनकी औकात दिखाई जा सकती हैं… 🙏😡😡😡— Brij (@Brij39548999) March 30, 2022
ये कतई नही पसंद पर आज की जनरेशन ना जाने क्यों पागल हैं इसके पीछे,BTS फैन्स के भी।
— पहाड़ों से हैं 🙏 (@pahado_say_hain) March 29, 2022
दोष इसका नहीं दोष आजकल के लड़कों और ल़डकियों का है जो ऐसा content पसंद करते हैं!
इसकी गालियों को प्रमोट करते हैं..पर सच ये है हम इसके YT channel का कुछ नहीं कर सकते 🙄
Video पर रिपोर्ट करो जितना हो सके ताकि वीडियो TakeDown हो…. और इसके लिए भी मास रिपोर्ट की जरूरत है!
— दीपक रमोला (@DeepakRamola07) March 30, 2022
कुछ साल पहले इसे देहरादून के जीएमएस रोड स्थित सैफरन लीफ वाले होटल में बुलाया गया था,
"पहाड़ियों" ने भी खूब टिकट खरीदी थी(एडवांस) इसके इवेंट की।उम्मीद है अब वो सारे पहाड़ी भी इसकी हरकतें देख रहे होंगे, और थोड़ी भी शर्म बची हो तो इसको इसकी सही औकात बताने की कोशिश करेंगे।
— мσнιт ρσкняιуαℓ (@MohitPokhriyal_) March 29, 2022
Also Read : ‘द कपिल शर्मा शो’ में प्रमोशन के बिना भी फिल्में चल सकती हैं, The Kashmir Files को ही देखिए: जॉन अब्राहम