उत्तर प्रदेश में योगी सरकार 2.0 बनने के बाद माफियाओं और अवैध कब्जाधारियों पर लगातार कार्रवाई जारी है. रविवार को बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) की मां पर अब योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार ने कार्रवाई की. इससे पहले योगी मुख्तार अंसारी की पत्नी, सालों और बेटों की संपत्ति पर कार्रवाई कर चुकी है. मुख्तार अंसारी के करीबियों पर योगी सरकार पूरी तरह से सख्त है.
गाजीपुर प्रशासन ने गैंगस्टर एक्ट के तहत महुआ बाग इलाके में करीब 810 वर्ग मीटर प्लाट को कुर्क किया है. जिसकी कीमत करीब 3 करोड़ 25 लाख रूपये आंकी गई है. गौरतलब है कि यह प्लाट राबिया बेगम के नाम पर है. जिला अधिकारी के आदेश पर प्रशासन ने इस प्लाट पर नोटिस चस्पा कर दिया है.
बता दें कि प्रदेश में योगी सरकार आने के बाद भूमाफियाओं के अच्छे दिन लदते दिख रहे हैं और उनकी अवैध संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई शुरू है. इसमें सबसे आगे मुख्तार अंसारी का नाम शामिल हैं. वहीं उनके कई करीबियों की अवैध प्रॉपर्टी पर भी योगी सरकार का बुलडोज़र चल चुका है.
बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी शातिर अपराधी है जिसके खिलाफ विभिन्न जिलों में 56 मुकदमे दर्ज हैं. उल्लेखनीय है कि गाजीपुर जिले के यूसुफपुर मोहम्मदाबाद निवासी मुख्तार अंसारी 1996 से 2017 तक मऊ जिले की शहर विधानसभा सीट से लगातार विधायक चुने गये और इस बार चुनाव में मुख्तार के पुत्र अब्बास अंसारी मऊ शहर विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी गठबंधन सहयोगी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की टिकट पर निर्वाचित हुए हैं.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )