UP : योगी कैबिनेट मीटिंग में 14 बड़े प्रस्ताव पास, लैब टेक्नीशियन भर्ती के लेकर भी हुआ फैसला

आज योगी सरकार के लिए बेहद ही अहम दिन है. दरअसल, आज लोक भवन के एनेक्सी में सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने मंत्रालय के साथ बैठक की. इस बैठक में कई प्रस्ताव लाए गए, जिनमें 14 अहम प्रस्तावों पर सरकार की मुहर लग गई है. इन प्रस्तावों में गोपन विभाग में ACS पद स्थापना को अनुमोदन किया गया. इसके अलावा इंसास राइफल खरीद को कैबिनेट से मंजूरी मिली गई है. कैबिनेट की बैठक पूरी होने के बाद डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने मीडिया को संबोधित करते हुए बताया कि इस बैठक में कुल 14 अहम प्रस्ताव पास हुए.

ये प्रस्ताव हुए पास

1- लखनऊ के सरोजिनी नगर के जैतीखेड़ा में खुलेगा NCDC.
2- आयुर्वेद संस्थान के लिए जमीन का प्रस्ताव पास
3- चिकित्सा विभाग के 25% लैब असिस्टेंट को लैब टेक्नीशियन पद पर मिलेगा प्रमोशन. 75% लैब टेक्नीशियन पदों पर होगी सीधी भर्ती.
4- KGMU के अधीक्षक आवास का होगा ध्वस्तीकरण.
5- ग्रेटर नोयडा ऑथारिटी राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान के लिए देगा 56 एकड़ निशुल्क जमीन. 6 -गोपन विभाग में भी अपर मुख्य सचिव के पद को मिली मंजूरी.
7 – होमगार्ड विभाग के लिए 153 पिस्टल खरीदी जाएगी.
8 – न्यायिक सेवा में विकलांगो को मिलेगा 4% आरक्षण.
9 – पुखरायां-घाटमपुर मार्ग के लिए वित्तीय स्वीकृति दी गई. यह सड़क 1136.45 करोड़ की लागत से पीपीपी मॉडल के तहत बनेगा.
10 -अलकनंदा पर्यटन गृह परिसर में बनेगा नया पर्यटक स्थल.
11- UP राज्य पर्यटन निगम चलाएगा होटल.
12-आगरा, मथुरा और प्रयागराज में PPP मॉडल पर शुरू होगी हेलीकॉप्टर सेवा
13-रमाबाई मैदान में बने हेलीपैड का पर्यटकों के लिए भी प्रयोग होगा.
14 -10 करोड़ तक के कार्य UP राज्य पर्यटन निगम से हो सकेंगे.

Also Read : UP के इस जिले में SP की बड़ी कार्रवाई, लापरवाही पर 6 पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड, 2 दर्जन से ज्यादा का वेतन रोका

पहले लिया गया था ये फैसला

बता दें कि इससे पहले जब योगी सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल की शुरूआत की थी तो 26 मार्च को मंत्रिमंडल की पहली बैठक आयोजित की गई थी. उसमें गरीबों को मुफ्त राशन वितरण की योजना को तीन महीने आगे बढ़ाने का निर्णय किया गया था. इसके साथ ही हर विभाग को 100 दिन का टारगेट भी दिया गया है. ताकि, सभी विभागों का कार्यशैली में बदलाव आए.

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )