फतेहगढ़ पुलिस लाइन में आयोजित हुई अंतरजनपदीय 26वीं पुलिस एथलीट प्रतियोगिता का समापन हो गया. जिसमे पुरुष वर्ग फतेहगढ़ पुलिस व महिला वर्ग में कानपुर नगर की टीम ने अपना दबदबा बनाया. बीते 15 अप्रैल से लेकर 17 अप्रैल तक चली प्रतियोगिता में कानपुर नगर, कानपुर देहात, औरैया, इटावा, कन्नौज, फतेहगढ़, झाँसी, ललितपुर व जालौन की टीमें शामिल हुईं. इस कार्यक्रम के समापन पर एएसपी ने विजेताओं को जीत की बधाई देते हुए सम्मानित किया.
जीतीं ये टीमें
जानकारी के मुताबिक, प्रतियोगिता में जनपद फतेहगढ़ के अरविन्द चाहर मीडिया सेल फतेहगढ़ (बाद, आगरा) पुरुष वर्ग द्वारा कुल 177 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान बनाया गया. वहीं महिला वर्ग में 149 अंक प्राप्त कर कानपुर नगर की टीम ने प्रथम स्थान पर जगह बनायी. निर्मायक मंडल की भूमिका में प्रबल पाठक, संजीव कटियार, कुलदीप यादव, अरुण यादव, शोभा कुमारी रहे. एएसपी अजय प्रताप ने विजेता टीमों को शील्ड देकर सम्मानित किया. विजेता खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई.
आज दिनाँक- 17/04/2022 को 26वी अन्तर्जनपदीय एथलेटिक्स वर्ष – 2022 प्रतियोगिता कानपुर पुलिस जोन वर्ष 2022 के समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा विजयी प्रतिभागियों को पुरूस्कार वितरित कर सम्मानित किया गया। pic.twitter.com/0GwZn55GLR
— fatehgarh police (@fatehgarhpolice) April 17, 2022
Also Read: UP की महिला होमगार्ड्स को अब मिलेगा एंटी-टेरेरिस्ट मॉड्यूल का प्रशिक्षण, योगी सरकार ने की तैयारी
एएसपी ने दी बधाई
प्रतियोगिता के अंतिम दिन एएसपी अजय प्रताप ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल में हार जीत लगी रहती है, लेकिन हारने के बाद खिलाड़ियों में दो गुनी मेहनत करके जीतने की भावना जागृत होती है. खेलकूद से शरीर स्वस्थ व मन प्रसन्न रहता है. इसलिए खेलकूद की ऐसी प्रतियोगिता का विभाग की ओर समय-समय पर आयोजन होता रहता है. उन्होंने प्रतियोगिता के समापन की घोषणा की. इस दौरान सीओ लाइन प्रदीप कुमार सिंह, सीओ मोहम्मदाबाद राजवीर सिंह, सीओ अमृतपुर अजेय कुमार शर्मा , प्रतिसार निरीक्षक कमला प्रसाद आदि लोग मौजूद रहे.
Input- Abhishek Gupta
Also Read: CM योगी का पुलिस अफसरों को सख्त आदेश- प्रदेश में बिना मंजूरी के न निकले जुलूस-शोभायात्रा