इस समय पूरे देश में चुनावी माहौल है, और लोकसभा चुनाव की तारीख बेहद ही नजदीक है ऐसे में कारोबारियों के लिए अच्छी खबर यह है कि, केंद्र सरकार छोटे कारोबारियों के लिए लोकसभा चुनाव से पहले एक बीमा योजना लाने की योजना पर काम कर रही है. इस योजना को सरकार ने छोटे व्यापारियों में स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं को ध्यान में रखकर बनाया है. खबर है कि, इस योजना से छोटे व मझौले स्तर के लाखों व्यापारियों को बेहद किफायती दरों पर बीमा सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.
Also Read: ऑटो रिक्शा का नहीं करना पड़ेगा इंतजार, ‘Uber Drone’ से बादलों में होगा सफर
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की तर्ज पर यह योजना छोटे व मझोले कारोबारियों को बेहद कम प्रीमियम पर दुर्घटना बीमा दिया जाएगा. उत्तर प्रदेश में छोटे कारोबारियों के लिए इस तरह की बीमा योजना चल रही है. खबरों के अनुसार केंद्र सरकार की बीमा योजना भी इसी तर्ज पर हो सकती है. ख़बरों के अनुसार, केंद्र सरकार जीएसटी में पंजीकृत छोटे कारोबारियों को उनके सालाना टर्नओवर के आधार पर 10 लाख रुपये तक की बीमा सुरक्षा देने पर विचार कर रही है. खरबों के अनुसार भावना है कि संसद के बजट सत्र के पहले इसी महीने के अंत तक इस बीमा योजना की घोषणा की जा सकती है.
Also Read: मंदी के डर ने बढ़ाई सोने की चमक, 6 साल के सबसे उच्चतम स्तर पर पहुंच सकता है सोना
12 रुपये में दो लाख रुपये तक की दुर्घटना बीमा
गौरतलब है कि सरकार प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत सरकार अभी तक महज 12 रुपये सालाना के प्रीमियम पर दो लाख रुपये तक की दुर्घटना बीमा की सुविधा दे रही है. 18 से 70 वर्ष आयुवर्ग के व्यक्ति अपने बैंक अकाउंट में से 12 रुपये की यह रकम अपने आप काट लिए जाने की इजाजत बैंक को दे कर यह बीमा सुविधा ले सकते हैं. वित्तीय विभाग के अधिकारीयों के अनुसार, जो कारोबारी अपनी कारोबार को अपग्रेट करने और कंप्यूट्राइज करने की इच्छा रखते हैं उन्हें छूट के साथ वित्तीय मदद मुहैया कराने की येाजना पर भी विचार चल रहा है.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )