अपने दूसरे कार्यकाल में यूपी की योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार नर्सरी (पौधशाला) सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए तेजी से काम कर रही है. योजना से पौधशालाओं से जुड़े किसानों के दिन बदलेंगे और उनकी आर्थिक स्थिति भी मजबूत बनेगी.योगी सरकार ने मनरेगा योजना से हाईटेक नर्सरी बनाने की प्लानिंग की है. इसके लिए ग्राम्य विकास विभाग को 100 दिनों के अंदर नर्सरी स्थापित करने का प्रस्ताव बनाने का निर्देश दिया है.
हर जिले में दो हाईटेक नर्सरी
योगी सरकार ने निर्देश दिया है कि मनरेगा से हर जिले में दो हाईटेक नर्सरी स्थापित की जाए. एक नर्सरी से 15 लाख पौधे तैयार होंगे. राज्य सरकार की योजना इन नर्सरी में 22 करोड़ 50 लाख से ज्यादा पौधों को रोपित करने की है. हर नर्सरी में 15 लाख पौधे रोपे जाएंगे. नर्सरी में रोपित फल, फूल और सब्जी के अच्छी गुणवत्ता के पौधे किसानों की इनकम के जरिए बनेंगे.
बरसात से पहले नालों को किया जाए डी-सिल्ट
योगी सरकार का निर्देश है कि बरसात के पहले नालों को डी-सिल्ट करा लिया जाए. अगर आवश्यकता हो तो मनरेगा से सहयोग लिया जाए. गांवों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग की व्यवस्था के भी निर्देश दिए गए हैं.
पौधारोपण के लिए किसानों को ट्रेनिंग दिए जाने की योजना
किसानों को ज्यादा फायदा दिलाना सरकार का मकसद होगा. किसानों को कम लागत से अधिक फायदा दिलाने के लिए पौधरोपण की नई तकनीक से जोड़ा जाएगा. इस योजना के लागू होने से लोगों को खुद का रोजगार स्थापित करने के बड़े मौके मिलेंगे. पौधारोपण के लिए किसानों को ट्रेनिंग दिए जाने की योजना है. सरकार का उद्देश्य है कि किसानों को रोजगार के साथ लाभ मिले, इसके साथ ही प्रदेश में हरियाली बढ़े जिससे हमारे पर्यावरण को फायदा पहुंचे.
Also Read: UP: धार्मिक स्थलों में लगे लाउडस्पीकर की आवाज न जाए कैंपस से बाहर, पुलिस भेज रही नोटिस
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )
















































