भारतीय फुटबॉल टीम को चीयर करना फैंस को पड़ा महंगा, शेख ने किया पिंजड़े में बंद, वीडियो वायरल

बीते गुरुवार को फुटबॉल के एएफसी एशियन कप में भारत और यूनाइटेड अरब अमीरात के बीच एक मैच हुआ. फुटबॉल मैच से पहले दोनों देशों के खेल प्रेमियों का जुनून भी सिर चढ़कर बोल रहा था और भारतीय फुटबॉल टीम के फैन भी अपनी टीम को चीयर कर रहे थे. ऐसे में यूएई के एक शेख ने ऐसे लोगों को एक पिजड़े में बंद कर दिया, जो भारत के लिए चीयर कर रहे थे. इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी वायरल हुआ है. हालांकि अब दावा किया गया है कि ये एक मज़ाक था. लेकिन ऐसा करने वाले शेख को पुलिस ने पकड़कर हिरासत में ले लिया.


Also Read: हैकरों ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह की वेबसाइट को हैक करके लिखा ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’


चिढ़ गया था शेख, किया पिंजरे में बंद


वीडियो के मुताबिक एक शेख ने कुछ भारतीय खेल प्रशंसकों को एक पिंजड़े में बंद कर दिया है और वह उनसे पूछता है कि वह किस टीम को सपोर्ट कर रहे हैं. वह इंडिया का नाम लेते हैं. इससे वह चिढ़ जाता है. इसके बाद वह उनसे चिढ़कर पूछता है, इसके बाद वह यूएई का नाम लेते हैं. इसके बाद वह उन्हें छोड़ देता है. एक रिपोर्ट के मुताबिक इस शख्स को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया. पुलिस के अनुसार, वीडियो की मानें तो इस शख्स ने इन लोगों को बंद कर दिया था. अब कहा जा रहा है कि इस शख्स के खिलाफ वारंट इश्यू कर दिया गया.



Also Read: मोदी सरकार ने दी बड़ी सौगात, PF समेत 10 निधियों पर बढ़ेगा ब्याज दर


मज़ाक में बनाया वीडियो


हालांकि अब एक और वीडियो में ये दावा किया गया है कि ये सब एक मज़ाक था. इस वीडियो में उसने दावा किया है कि ये सब मेरे कर्मचारी हैं, हम सब लंबे समय से एक साथ हैं. एक साथ खाते पीते हैं और एक दूसरे के दुख सुख के साथी हैं. ये सब एक मज़ाक था. इस फुटबॉल मैच में भारत को यूएई के सामने 0-2 से हार का सामना करना पड़ा है. इस मैच में यूएई की ओर से 41वें और 88वें मिनट में गोल किए गए. ग्रुप-ए में यूएई पहले नंबर पर है.


Also Read: आवारा गोवंशों को गोद लेने वालों को राजस्थान सरकार करेगी सम्मानित


देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करेंआप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )